Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

आईआईटी पटना कैंपस प्लेसमेंट में कंप्यूटर साइंस का जलवा, छात्रों को रिकॉर्ड जॉब ऑफर

 


         आईआईटी पटना कैंपस प्लेसमेंट में कंप्यूटर साइंस का जलवा, छात्रों को रिकॉर्ड जॉब ऑफर

आईआईटी पटना में सत्र 2020-21 की कैंपस चयन प्रक्रिया समाप्त हो गयी है। कोरोना काल की वजह से इस बार  कैंपस चयन के लिए कंपनियों ने ऑनलाइन माध्यम को अपनाया और इसका सकारात्मक असर भी कैंपस सेलेक्शन पर दिखा है। आईआईटी पटना के इतिहास में इस बार पहला मौका रहा जब छात्रों को रिकॉर्ड 239 जॉब ऑफर प्राप्त हुए हैं।

पिछले साल यह आंकड़ा 202 रहा था। कुल मिलाकर जॉब ऑफर के मामले में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। संस्थान में इस बार कुल 125 कंपनियों ने कैंपस चयन की प्रक्रिया में भाग लिया। पिछले साल 106 कंपनियां कैंपस चयन को आईं थीं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन माध्यम की सहजता की वजह से जॉब ऑफर में बढ़ोतरी हो रही है। ऑनलाइन प्रक्रिया में न तो कंपनियों को विशेष खर्च हो रहा है और न ज्यादा समय ही लग रहा है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईआईटी ने सत्र के आरंभ से ही छात्रों को ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की है ताकि रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में छात्र सहज रहें।

बीटेक चयन में एक प्रतिशत कमी, एमटेक में बढ़ोतरी  इस बार बीटेक में कुल 93.33 प्रतिशत छात्र कैंपस प्लेमेंट में सलेक्ट हुए हैं। सत्र 2019-20 में बीटेक के 94.35 प्रतिशत छात्र प्लेसमेंट के लिए सलेक्ट हुए थे। वहीं इस बार एमटेक में पिछले सत्र से अधिक प्लेसमेंट हुआ है। इस बार 80.39 प्रतिशत छात्र चयनित हुए हैं। पिछले साल सत्र 2019-20 में एमटेक के कुल 62.50 प्रतिशत चयनित का प्लेसमेंट हुआ था। इस बार बीटेक में कंप्यूटर साइंस के लिए 54.57 लाख रुपये का पैकेज गूगल ने दिया है। 

वहीं, एमटेक में सबसे अधिक पैकेज 52.50 लाख रुपये का पैकेज मिला है। बीटेक में इस बार एवरेज सैलरी बढ़कर 16.17 लाख रुपये हो गई हैं। वहीं एमटेक का एवरेज सैलरी 12.11 लाख रुपये रही जो पिछले साल की तुलना में कम है। 2019 -20 में एमटेक चयनित का एवरेज सैलरी 12.71 लाख रुपये था। प्लेसमेंट पाने वाले बीटेक विद्यार्थियों की संख्या पिछले सत्र में 117 थी वहीं इस सत्र में 140 है। कुल प्लेसमेंट में 19.65 प्रतिशत का इजाफा पाया गया है। एमटेक में इस बार 41 छात्रों का चयन हुआ है। बीटेक और एमटेक दोनों में कंप्यूटर साइंस पढ़ने वाले छात्रों का शत प्रतिशत चयन हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें