CBSE Class 10th Compartment exam 2021 : सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 16 अगस्त से, जानें खास बातें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं रिजल्ट जारी होने के साथ ही कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है। दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच ली जाएगी। बोर्ड द्वारा जल्द ही शेड्यूल जारी किया जायेगा। इसके अलावा प्राइवेट और पत्राचार वाले छात्रों की परीक्षा भी 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होगी। बोर्ड की मानें तो इसमें देशभर से 36 हजार 841 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पटना जोन से प्राइवेट और पत्राचार वाले सात हजार छात्र दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें बिहार के पांच हजार और झारखंड के सात हजार छात्र परीक्षार्थी हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा में 12वीं व 10वीं कक्षा के पास छात्रों को केवल एक विषय में अपना प्रदर्शन सुधारने का अवसर दिया जाएगा।
कौन हैं प्राइवेट छात्र
इस संबंध में सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कुछ दिन पहले परिपत्र जारी कर कहा था कि प्राइवेट (निजी) छात्र वे हैं, जो बीते वर्ष नियमित थे, लेकिन परीक्षा में फेल हो गए और सुधार के लिए परीक्षा दे रहे हैं। वहीं दिल्ली पत्राचार बोर्ड से परीक्षा देने वाले छात्रों की गणना भी प्राइवेट छात्रों के तौर पर होती है। प्राइवेट छात्रों के मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखा गया था। उसके बाद सहमति बनी है कि प्राइवेट छात्रों के परिणाम तैयार करने के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिस पर सभी याचिकाकर्ताओं ने सहमति जताई है।
जल्द परिणाम जारी किया जाएगा
सीबीएसई ने कहा है कि प्राइवेट छात्रों के भविष्य और उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला को देखते हुए जल्द परिणाम जारी किया जाएगा। सीबीएसई और यूजीसी छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। यूजीसी बीते वर्ष की तरह परिणाम को देखते हुए दाखिला प्रक्रिया तैयार करेगा।
सिर्फ मुख्य विषयों की ही परीक्षा
सीबीएसई ने कहा है कि 16 अगस्त से शुरू हो रही कंपार्टमेंट परीक्षाएं केवल मुख्य विषयों की ही आयोजित होगी। जिसके तहत अंग्रेजी कोर, शारीरिक शिक्षा, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेसी, रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, सोशिओलॉजी, इंफोर्मेशन प्रक्टिस, कम्प्यूटर साइंस, गणित, हिंदी इलेक्टिव-कोर, भूगोल, साइकोलॉजी, गृह विज्ञान, भौतिक विज्ञान और इतिहास विषय की ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ऐसे छात्र जिनकी कंपार्टमेंट आयी है वह इस परीक्षा के लिए सर्वथा योग्य होंगे। छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अपने स्कूलों से संपर्क में बने रहने की सीबीएसई ने सलाह दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें