Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

Join Indian Army Rally 2021 : पंजाब, लद्दाख के लिए सिपाही फार्मा के पदों पर भर्ती, 31 अगस्त से पहले करें आवेदन


 

Join Indian Army Rally 2021 : पंजाब, लद्दाख के लिए सिपाही फार्मा के पदों पर भर्ती, 31 अगस्त से पहले करें आवेदन

Join Indian Army Rally 2021 : भारतीय सेना में सिपाही फार्मा के पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर आया है। इन पदों 12वीं के बाद डीफार्मा या बीफार्मा पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना ने इस संबंध में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर कई नोटिस जारी किए हैं। सेना भर्ती के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर और लद्दाख के योग्य उम्मीदवारों के लिए 16 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक भर्ती रैली का आयोजन खासा छावनी, अमृतसर में किया जाएगा।

सेना की इस भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हैं और अभ्यर्थी 31 अगस्त 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन http://joinindianarmy.nic.in/ करा सकते हैं। रैली ग्राउंड में केवल एडमिट कार्ड से ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। रैली शुरू होने से कुछ दिन पूर्व अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि भर्ती रैली नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।

Join Indian Army Sepoy Pharma Recruitment 2021 Notice


सेना सिपाही फार्मा भर्ती की जरूरी शर्तें-

आयु सीमा - 19 से  25 वर्ष। (आवेदन का जन्म 01 अक्टूबर 1996 से 30 सितंबर 2002 के बीच हुआ हो।)

सीना -

 77 सेमी और 5 सेमी फुलाव।

शैक्षिक योग्यता - 

12वीं और डीफार्मा न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ। या 12वीं के साथ बीफार्मा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ।

लंबाई - 

पंजाब -170, जम्मू कश्मीर - 163 और लद्दाख-157 सेमी।

चयन प्रक्रिया -

रैली ग्राउंड में अभ्यर्थियों को 1.6 किमी की रेस 5 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी। इसमें सफल छात्रों का शारीरिक मापतौल और मेडिकल टेस्ट होगा। इन सभी में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर बुलाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें