NEET result 2021 : नीट रिजल्ट जारी होने के इंजार में 16 लाख अभ्यर्थी, NTA जल्द दे सकती है अपडेट
NEET Result 2021 : मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए हुई राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) का रिजल्ट आज-कल जारी होने के इंतजार में लाखों अभ्यर्थी बैठे हैं, लेकिन परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक नीट रिजल्ट जारी होने की तिथि व समय का ऐलान नहीं किया।
इससे पहले नीट रिजल्ट जारी किए जाने या फाइनल आंसर की जारी किए जाने को लेकर सारी सूचना वेबसाइट पर मिलती रही है। रिजल्ट रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट एनटीए के पोर्टल neet.nta.nic.in पर छात्रों को दी गई है।लेकिन गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दो अभ्यर्थियों को छोड़कर बाकी का रिजल्ट जारी करने की अनुमति के बाद एनटीए की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया।
दो छात्रों ने अदालत से मांग की थी कि परीक्षा केंद्र में उनकी आंसर शीट मिक्स्ड हो गई थी जिससे उनकी परीक्षा अलग से कराई जाए। आपको बता दें कि लाखों अभ्यर्थी नीट रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।एनटीए ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि एनटीए ने सु्प्रीम कोर्ट की सुनवाई में कहा है कि नीट रिजल्ट तैयार है। इसके जारी किए जाने में देर करने से 16 लाख अभ्यर्थियों की एडमिशन प्रक्रिया प्रभावित होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें