Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 14 नवंबर 2021

यूपीएससी: मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए 13 दिसंबर से होंगे इंटरव्यू



 यूपीएससी: मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए 13 दिसंबर से होंगे इंटरव्यू

आयुष मंत्रालय में मेडिकल ऑफिसर या रिसर्च ऑफिसर (आयुर्वेद) के चयन के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC)  13 से 16 दिसंबर तक इंटरव्यू का आयोजन करेगा। इस भर्ती अभियान में कुल 37 पद भरे जाएंगे। यूपीएससी ने एक नोटिस में कहा, “दिसंबर से फरवरी के महीनों के दौरान दिल्ली में मौसम ठंडा रहता है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पर्याप्त तैयारी कर लें।"

साक्षात्कार यूपीएससी कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली - 110 069 में हर दिन दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहला सत्र सुबह 9 बजे से शुरू होगा और दूसरा सत्र दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। उम्मीदवारों को विज्ञप्ति से प्रांसगिक किताबों, पब्लिकेशन्स, मनुस्क्रिप्ट आदि को साथ ले जाने के लिए कहा गया है। उम्मीदवारों को सत्यापन फॉर्म (आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध) को भरना होगा, जिसमें एक हालिया फोटोग्राफ (पासपोर्ट आकार) (5 सेमी x 7 सेमी) चिपकाना होगा और मूल की जांच के दिन इसे जमा करना होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें