Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

AKTU Exam 2021: एकेटीयू के स्टूडेंट्स कोरोना के डर कारण कर रहे ऑनलाइन परीक्षा की मांग



 AKTU Exam 2021: एकेटीयू के स्टूडेंट्स कोरोना के डर कारण कर रहे ऑनलाइन परीक्षा की मांग

AKTU Exam 2021: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU), लखनऊ के छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा (Offline Exam) के बदले ऑनलाइन परीक्षा (online Exam) की मांग कर रहे हैं. स्टूडेंट्स की मांग है कि कोरोना का मामला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में इन खतरों से बचने के लिए यूनिवर्सिटी को ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) लेनी चाहिए. विश्वविद्यालय ने 28 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच पहले और तीसरे सेमेस्टर को छोड़कर सभी सेमेस्टर के लिए शारीरिक परीक्षा (Physical examination) आयोजित करने की घोषणा की थी. प्रवेश परीक्षाएं फरवरी 2022 में होने वाली हैं.

वहीं सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स ने ये मांगी करनी शुरू कर दी कि ये परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाए. छात्रों ने विश्वविद्यालय से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का अनुरोध किया है. सोशल मीडिया पर एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि AKTU को एहतियात के तौर पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करनी चाहिए. क्योंकि अगर हम कोरोना के खतरे को गंभीरता से नहीं लेते हैं, तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है.



छात्रों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप करने और एकेटीयू को ऑफलाइन परीक्षा के निर्णय को वापस लेने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया. एकेटीयू के ऑड सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र 2 दिसंबर को विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया था. परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को 16 दिसंबर तक इन परीक्षाओं को भरने और जमा करने का निर्देश दिया गया था. एकेटीयू के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय के आधिकारिक परीक्षा पोर्टल erp.aktu.ac.in पर भरे जा सकते हैं. हालांकि स्टूडेंट्स की मांग पर यूनिवर्सिटी का अबतक कोई जवाब नहीं आया है.


वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) और अन्य राज्य-आधारित तकनीकी विश्वविद्यालयों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है. पहले ये परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित होने वाली थी लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से ऑनलाइन करने का फैसला लिया है.


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें