Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

Join Indian Coast Guard: कोस्टगार्ड मुख्यालय ने 96 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन

 

Join Indian Coast Guard: कोस्टगार्ड मुख्यालय ने 96 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन

Join Indian Coast Guard: कोस्टगार्ड मुख्यालय क्षेत्र न फायरमैन व अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडियन कोस्टगार्ड की इस भर्ती में रिक्तियों की कुल संख्या 96 है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, आवेदन की लास्ट डेट विस्तृत नोटिफिकेशन में उपलब्ध होगी, हालांकि अभी तक विस्तृत नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया।इंडियन कोस्टगार्ड की इस भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मुंबई, कोचि, मुरुड, जांगिरा, दमन, रत्नागिरि, कवारट्टी और गोवा में की जाएगी। आगे देखिए रिक्तियों का ब्योरा-


Join Indian Coast Guard Recruitment Short Notice

वेबसाइट लिंक - joinindiancoastguard.gov.in

पद का नाम--रिक्तियों की संख्या

  • इंजन ड्राइवर--5 पद
  • सारंग लस्कर--2 पद
  • फायर इंजन ड्राइवर--5 पद
  • फायरमैन--53 पद
  • सिविलियन मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर--9 पद
  • मोटर ट्रांसपोर्ट फिटर--5 पद
  • स्टोर कीपर ग्रेड II--3 पद
  • स्प्रे पेंटर--1 पद
  • मोटर ट्रांसपोर्ट मैकेनिक--1 पद
  • लस्कर--5 पद
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ--3 पद
  • अकुशल मजदूर--2 पद

वेतनमान - 5200 - 20200 रुपए।

आवेदन प्रक्रिया : इंट्रेस्टेड अभ्यर्थी आफिशियल वेबसाइट आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म को ठीक से भरने और जरूरी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां वेबसाइट पर दी गए पते पर साधारण डाक से भेज सकते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें