Daily Current Affairs Questions: यहां 11 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
Q1.दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ चार्टर दिवस कब बनाया जाता है ?
(A) 8 दिसंबर
(B) 6 दिसंबर
(C) 10 दिसंबर
(D) 12 दिसंबर
उत्तर- 8 दिसंबर
Q 2. विश्व असमानता रिपोर्ट 2022 शीर्षक से अपनी रिपोर्ट किस देश ने प्रकाशित की है ?
(A) भारत
(B)फ्रांस
(C)रुश
(D)इटली
उत्तर - फ्रांस
Q 3. किस संसथान के वैज्ञानिक रोपेश गोयल ने यांग जियोस्पेशियल साइंटिस्ट पुरस्कार जीता है ?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT कानपूर
(C) IIT मुंबई
(D) IIT मद्रास
उत्तर - IIT कानपूर
Q4. लोवी संस्थान एशिया शक्ति 2021 में भारत किस स्थान पर है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D)4
उतर- 4
Q5. फीच रेटिंग ने भारत कि FY22 जीडीपी ग्रोथ फोरकास्ट को घाटकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
(A) 8.4%
(B) 9.5%
(C) 6.73%
(D)8.72%
उतर- 8.4%
Q6. भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बीएमडब्ल्यू वर्ल्ड टूर फाइनल 2021 में कौन सा पदक जीता है?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नहीं
उतर- रजत पदक
Q7. एफएम निर्मला सीतारमण फोबर्स की 2021 दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में कौन सा स्थान पर है?
(A) 37
(B) 35
(C) 39
(D)30
उतर- 37
Q8. हाल ही में किस आयोग के द्वारा ई_सावरी इंडिया इलेक्ट्रॉनिक बस गठबंधन लॉन्च किया है ?
(A) वित्त आयोग
(B) नीति आयोग
(C) आयुष मंत्रालय
(D) DTC टेर्मिनल
उतर- नीति आयोग
Q9. अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस कब मनाय जाता है?
(A) 8 दिसंबर
(B) 7 दिसंबर
(C) 6 दिसंबर
(D)9 दिसंबर
उतर- 9 दिसंबर
Q10. काजुवेली वेंटलैंड को किस राज्य का 16 वा पक्षी अभ्यारणयघोषित किया है?
(A) बिहार
(B) यूपी
(C) ओडिशा
(D) तमिलनाडु
उतर- तमिलनाडु
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें