Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

Daily Current Affairs Questions: यहां 11 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें



 Daily Current Affairs Questions: यहां 11 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें

Q1.दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ चार्टर दिवस कब बनाया जाता है ?

(A) 8 दिसंबर

(B) 6 दिसंबर 

(C) 10 दिसंबर 

(D) 12 दिसंबर 

उत्तर- 8 दिसंबर 

Q 2. विश्व असमानता रिपोर्ट 2022 शीर्षक से अपनी रिपोर्ट किस देश ने प्रकाशित की है ?

(A) भारत 

(B)फ्रांस 

(C)रुश

(D)इटली 

उत्तर - फ्रांस 

Q 3. किस संसथान के वैज्ञानिक रोपेश गोयल ने यांग जियोस्पेशियल साइंटिस्ट पुरस्कार जीता है ?

(A) IIT दिल्ली 

(B) IIT कानपूर 

(C) IIT मुंबई 

(D) IIT मद्रास 

उत्तर - IIT कानपूर 

Q4. लोवी संस्थान एशिया शक्ति 2021  में भारत किस स्थान पर है? 

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D)4

उतर- 4

Q5. फीच रेटिंग ने भारत कि FY22 जीडीपी ग्रोथ फोरकास्ट को घाटकर कितने प्रतिशत कर दिया है? 

(A) 8.4%

(B) 9.5%

(C) 6.73%

(D)8.72%

उतर- 8.4%

Q6. भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बीएमडब्ल्यू वर्ल्ड टूर फाइनल 2021 में कौन सा पदक जीता है? 

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नहीं

उतर- रजत पदक

Q7. एफएम निर्मला सीतारमण फोबर्स की 2021 दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में कौन सा स्थान पर है?

(A) 37

(B) 35

(C) 39

(D)30  

उतर- 37

Q8. हाल ही में किस आयोग के द्वारा ई_सावरी इंडिया इलेक्ट्रॉनिक बस गठबंधन लॉन्च किया है ? 

(A) वित्त आयोग

(B) नीति आयोग

(C) आयुष मंत्रालय

(D) DTC टेर्मिनल

उतर- नीति आयोग

Q9. अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस कब मनाय जाता है? 

(A) 8 दिसंबर

(B) 7 दिसंबर

(C) 6 दिसंबर

(D)9 दिसंबर

उतर- 9 दिसंबर

Q10. काजुवेली वेंटलैंड को किस राज्य का 16 वा पक्षी अभ्यारणयघोषित किया है? 

(A) बिहार

(B) यूपी

(C) ओडिशा

(D) तमिलनाडु

उतर- तमिलनाडु


Q11. हाल ही में किसने यंग जियोस्पेशियल साइंटिस्ट पुरस्कार जीता है।
उत्तरः आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक रोपेश गोयल

Q12. हाल ही में एट होम इन द यूनिवर्स का विमोचन किया गया है, यह पुस्तक किसकी आत्मकथा है।
उत्तरः बाला कृष्ण मधुर

Q13. हाल ही में ब्रम्होस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के हवाई संस्करण का सफल परीक्षण किसने और कहां किया है।
उत्तरः डीआरडीओ , ओडिशा के चांदीपुर तट पर

Q14. स्पेसएक्स के फ्लाइट सर्जन बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति कौन बने है।
उत्तरः अनिल मेनन

Q15. हाल ही में 10 दिसंबर 2021 को कौन सा दिवस मनाया जाता है।
उत्तरः मानवाधिकार दिवस

Q16. म्यांमार की किस नोबोल पुरस्कार विजेता को चार साल की सजा हुई है।
उत्तरः आंग सान सू की

Q17. हाल ही में केद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने भाषा संगम एप को कितनी भाषाओं में लांच किया है।
उत्तरः 22 भाषाओं में

Q18. हाल ही में सुरेश जाधव का निधन हो गया है, वे कौन थे।
उत्तऱः सीरम इंस्टीट्यूट के ईडी

Q19. हाल ही में केद्रीय मंत्रीमंडण्ल ने केन -बेतवा नदी को जोड़ने की परियोजनाओं को मंजूरी दी है, इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत कितनी है।
उत्तऱः 44605 करोड़ रूपये

Q20 राष्ट्रमण्डल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक किसने जीता है।
उत्तरः संकेत महादेव सरगर ने

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें