Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

SSC GD Exam 2021: लिखित परीक्षा में शामिल होने से पहले विश्व के इन भौगोलिक उपनामों के बारे में जान लें अभ्यर्थी, एग्जाम में पूछे जा सकते हैं इनसे जुड़े कई प्रश्न



SSC GD Exam 2021: लिखित परीक्षा में शामिल होने से पहले विश्व के इन भौगोलिक उपनामों के बारे में जान लें अभ्यर्थी, एग्जाम में पूछे जा सकते हैं इनसे जुड़े कई प्रश्न

 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा अर्धसैनिक बल के 25 हजार से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 16 नवंबर से लिखित परीक्षा जारी है। कई चरणों में हो रही ये परीक्षा 15 दिसंबर को खत्म होगी। आयोग द्वारा उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी चरणबद्ध तरीके से जारी किए जा रहे हैं। अब तक इस एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवारों के अनुभव के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस परीक्षा में विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनामों से जुड़े सवाल भी पूछे जा रहे हैं। ऐसे में सफलता डॉट कॉम की एक्सपर्ट टीम ने कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों की एक सीरीज तैयार की है जिसमें अभी तक हुई परीक्षाओं के साथ ही पिछली GD भर्ती की लिखित परीक्षा में भी पूछे गए सवालों को शामिल किया गया है।

परीक्षा में इनसे जुड़े पूछे जा सकते हैं प्रश्न


क्रम संख्या

उपनाम

संबंधित देश

1

भारत काबगीचा

बंगलुरु (भारत)

2

मोतियों काद्वीप

बहरीन

3

विश्व की जन्नत

पेरिस (फ्रांस)

4

प्लेग्राउंड ऑफयूरोप

स्विटरलैंड

5

सूर्योदय कादेश

जापान

6

सात टापुओंका शहर

मुंबई

7

लिली का देश

कनाडा

8

संसार की छत

पमीर का पठार

9

भूमध्य सागरका द्वार

जिब्राल्टरबेसिन

10

चीन का शोक

पीली नदी

11

कॉकपिट ऑफयूरोप

बेल्जियम

12

स्वर्णिम पैगोडाका देश

म्यांमार

13

होली लैंड

जेरूसलम(इजरायल)

14

एलटीज कामोती

क्यूबा

15

पूर्व कामैनचेस्टर

ओसाका(जापान)

 कितने चरणों में पूरी होगी भर्ती 

एसएससी GD भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक टेस्ट (PST) और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

इन सर्टिफिकेट के लिए दिए जाएंगे एक्स्ट्रा अंक   

इस भर्ती में आवेदन करने वाले जिन उम्मीदवारों के पास नेशनल कैडेट कॉर्प के सफल प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र होगा, उन्हें परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। इसके लिए NCC-A सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को परीक्षा में दो प्रतिशत अतिरिक्त अंक मिलेंगे तो वहीं NCC-B प्रमाणपत्र वाले अभ्यर्थी को तीन प्रतिशत बोनस अंक दिए जाएंगे। साथ ही जिन उम्मीदवारों के पास NCC-C सर्टिफिकेट होगा, उन्हें एग्जाम में पांच प्रतिशत नंबर अधिक मिलेंगे। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC-GD भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें