UP Police Recruitment 2021: नौ हजार पदों की भर्ती के लिए परीक्षा हुई है एक तो किसे कैसे मिलेगी प्लाटून कमांडर, फायर ऑफिसर और SI की पोस्ट, जानिए यहां
इसके बाद अगर किसी अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र में पूछे गए किसी भी सवाल को लेकर कोई आपत्ति होती है तो उसे अपनी आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा। इस भर्ती में कुल 9,534 पद शामिल हैं जिसमें 9,027 पद सब-इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस (SI), 484 पद प्लाटून कमांडर और 23 अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के हैं। इन सभी पदों के लिए एक ही एग्जाम कराया गया है। ऐसे में कई उम्मीदवारों के मन में यह सवाल भी है कि आखिर किन अभ्यर्थियों का चयन सब-इंस्पेक्टर पद के लिए होगा और किसे प्लाटून कमांडर या अन्य पोस्ट के लिए पात्र माना जाएगा। इसी संशय को दूर करने के लिए इस आर्टिकल में विस्तार से पूरी जानकारी साझा की गई है। इसके अलावा इस बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
कैसे तय होगा कौन बनेगा दारोगा
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 9,534 पदों के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में केवल 9,027 पद ही सब-इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस के हैं। केवल इन्हीं पदों पर पुरुषों के साथ महिला अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका दिया गया है जबकि शेष अन्य पदों पर केवल पुरुष उम्मीदवार ही शामिल होंगे। इसके अलावा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर चयन अभ्यर्थी की लिखित परीक्षा में नार्मलाइजेशन के बाद मिलने वाले अंकों व आवेदन पत्र भरते समय फॉर्म में चुनी गई वरीयता श्रेणी के क्रम के आधार पर किया जाएगा।
लिखित परीक्षा के बाद अभी कितने चरण हैं बाकी
यूपी पुलिस में एसआई समेत कई अन्य पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2 दिसंबर तक पूरी कराई जा चुकी है। इस एग्जाम में सफल होने के बाद अब उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करना होगा, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
क्या लिखित परीक्षा में लागू होगी नेगेटिव मार्किंग?
यूपी पुलिस में एसआई समेत कई अन्य पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2 दिसंबर तक पूरी कराई जा चुकी है। इस एग्जाम में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करना होगा। बता दें कि दरोगा भर्ती की इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें