UPTET 2021 Exam Date : 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी यूपी टीईटी की परीक्षा, नोटिफिकेशन जारी
UPTET 2021 Exam Date : यूपीटीईटी ( UP TET ) परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा। इसी के साथ दिसंबर में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की अटकलें भी समाप्त हो चुकी हैं। पेपर लीक के कारण 28 नवंबर को यूपीटीईटी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। सरकार ने एक महीने में परीक्षा कराने की बात कही थी। प्रथम पाली में सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।
आपको बता दें कि पेपर लीक होने के चलते यूपीटीईटी परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।इस परीक्षा के एडमिट कार्ड फिर से जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। पुराने से उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं, सूत्रों के अनुसार कुछ जिलों में परीक्षा केंद्र भी बदलने की तैयारी है। 12 जनवरी 2021 से उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को घोषित किया जाएगा।
बढ़ाई जा सकती है सुरक्षा
पिछली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए और परीक्षा को नकल विहीन कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने आदेश जारी किए हैं. बताया जा रहा है कि यूपीटीईटी प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट छपवाने के लिए प्रिंटिंग प्रेस तय करने और केंद्रों की दोबारा जांच करने में वक्त लग रहा है. इस प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों को नए सिरे से प्रवेश पत्र (UPTET 2021 Admit Card) जारी किए जाएंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें