UPSSSC : यूपीएसएसएससी ने इस भर्ती में दिया फोटो व हस्ताक्षर में सुधार का मौका
आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि विज्ञापन संख्या-04-परीक्षा/2018, सम्मिलित अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा 2018 के तहत विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अभ्यर्थियों की ओर से जमा कराए गए कुद आवेदनों में फोटो/हस्ताक्षर/जेंडर त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, जिनकी सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।
जारी किए गए नोटिस के अनुसार अभ्यर्थी 27 दिसंबर 2021 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन में फोटो, हस्ताक्षर, जेंडर त्रुटि को ठीक करने का मौका दिया है। इसे मंगलवार से 27 दिसंबर तक ठीक किया जा सकेगा। अभ्यर्थियों द्वारा इसे ठीक न किए जाने पर उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें