RRB Group D Exam 2022: 23 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा, जानें पिछली भर्ती में उत्तर प्रदेश में पड़ने वाले बोर्ड का कितना गया था कट ऑफ स्कोर
भारतीय रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का वर्षों पुराना इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। दरअसल ग्रुप D के इन 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए रेलवे लिखित परीक्षा 23 फरवरी 2022 से आयोजित करने वाली है। 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे गए थे, लेकिन कोरोना महामारी तथा अन्य कारणों की वजह से इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी।
पिछली बार कितना गया था कट ऑफ :
2018 की ग्रुप D भर्ती में उत्तर प्रदेश में पड़ने वाले प्रयागराज बोर्ड में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 74.57 मार्क्स, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 69.87 मार्क्स, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 62.92 मार्क्स तथा एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 50.12 मार्क्स गया था। वहीं, उत्तर प्रदेश में ही पड़ने वाले गोरखपुर बोर्ड में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 73.90 मार्क्स, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 69.27 मार्क्स, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 60.92 मार्क्स तथा एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 54.35 मार्क्स गया था।
कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड :
ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए रेलवे 23 फरवरी 2022 से परीक्षा आयोजित करेगी। कोरोना महामारी की वजह से इस परीक्षा को भी NTPC परीक्षा की तरह अलग अलग फेज में आयोजित किया जाएगा। रेलवे इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के परीक्षा की तारीख और शहर की जानकारी के लिए उनका प्रोविशनल एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी करेगी। रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थियों का मूल एडमिट कार्ड उन्हें परीक्षा से 4 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा। अभ्यर्थी इस संबंध में ज्यादा जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें