SSC CGL Recruitment : जानिए कैसे ग्रैजुएट युवा बन सकते हैं CBI में सब-इंस्पेक्टर, एक लाख रुपये से अधिक मिलती है सैलरी
देश में लाखों युवा सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) में नौकरी का सपना देखते हैं लेकिन कई बार जानकारी के अभाव या सही मार्गदर्शन न मिल पाने की वजह से युवा अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते। ऐसे में अगर आप भी सीबीआई की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल बेहद ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। आपको बता दें कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो में सब-इंस्पेक्टर (SI) बनने के लिए अभ्यर्थी को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) की परीक्षा पास करनी होती है।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम में ग्रैजुएट होना जरूरी है। परीक्षा के सभी चरणों को पूरा करने के बाद ये शानदार नौकरी हासिल की जा सकती है। एसएससी द्वारा प्रत्येक वर्ष सीजीएल के जरिए इन पदों के लिए भर्ती की जाती है। फिलहाल एसएसएसी सीजीएल 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है जो 23 जनवरी 2022 तक चलेगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले कंप्यूटर आधारित (CBT) प्रारम्भिक परीक्षा में शामिल होना होगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जाता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा सीजीएल भर्ती के लिए जारी किए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
सीबीआई में SI बनने के लिए कितनी होनी चाहिए ऊंचाई
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI में सबइंस्पेक्टर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी व महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 150 सेमी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों के सीने का फुलाव 76 सेमी तक होना अनिवार्य होता है। हालांकि पर्वतीय व ट्राइबल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊंचाई में 5 सेमी का आरक्षण प्रदान किया जाता है।
वेतन
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम वेतन स्तर-8 के अनुसार मासिक सैलरी दी जाती है। इसके अलावा पे-लेवल-7, पे-लेवल-6, पे-लेवल-5 व पे-लेवल-4 व शहर के अनुसार भी वेतन का निर्धारण किया जाता है। सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्त होने वाले अभ्यर्थी को ग्रेड-पे- 4,600 के अनुसार न्यूनतम 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 की सैलरी दिए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा उम्मीदवारों को अन्य भत्ते व केन्द्र सरकार द्वारा लागू की जाने वाली सुविधाओं का लाभ भी दिया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें