Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 27 फ़रवरी 2022

रोजगार: इस खास प्रोजेक्ट से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं, अपनी काबिलियत से जीतेंगी बच्चों का दिल



 रोजगार: इस खास प्रोजेक्ट से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं, अपनी काबिलियत से जीतेंगी बच्चों का दिल

अब आंगनबाड़ी केंद्र पर धात्री, माताओं और बच्चों को महिला स्वयं समूहों द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयार किया गया पोषक आहार मिलेगा। समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको रोजगार देने के उद्देश्य से बस्ती जिले के दुबौलिया ब्लाक में टेक होम राशन प्रोजेक्ट चालू किया जाएगा। समूह की महिलाओं द्वारा बनाया पोषक आहार आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा।

पोषक आहार तैयार करेंगी महिलाएं

टीएचआर (टेक होम राशन) प्रोजेक्ट के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा बनाया पोषक आहार आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा। अभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पैकेटबंद पोषक आहार की आपूर्ति की जाती है। इसमें कई बार धांधली भी सामने आई है। टेक होम राशन प्रोजेक्ट के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मशीनों का संचालन करेंगी और पोषक आहार तैयार कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजेंगी। इसके एवज में उनको मजदूरी मिलेगी।

90 लाख रुपये की लागत से तैयार हो रही प्लांट

दुबौलिया ब्लाक के चकोरी ग्राम पंचायत में करीब 90 लाख रुपये की लागत से टीएचआर प्लांट तैयार किया जा रहा है। जिले के विक्रमजोत, परशुरामपुर एवं दुबौलिया के 300 समूह से तीस हजार रुपये अंशदान की राशि ली गई है। इस प्लांट को पूरी तरह से ही महिलाएं संचालित करेंगी। इसमें क्षेत्र के समूह में शामिल अधिकतर महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा। यही नहीं इस प्लांट से मिलने वाला लाभ भी समूह को मिलेगा। दलिया, लड्डू आदि इस प्लांट पर बनाए जाएंगे, जो जिले के परशुरामपुर दुबौलिया व विक्रमजोत ब्लाक के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा।

अधिकारी बोले

दुबौलिया ब्लाक मिशन अधिकारी पवन त्रिपाठी ने बताया इस प्लांट का लाभ क्षेत्र के समूह की महिलाओं को मिलेगा, जिन समूहों से अंशदान की राशि ली गई है, कंपनी से होने वाले लाभ को उनमें भी वितरित किया जाएगा।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें