CTET Result 2021 : सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट में देरी, सोशल मीडिया पर भड़के अभ्यर्थी
CTET Result 2022 Live Updates , ctet.nic.in : सीटीईटी रिजल्ट के ऐलान में तीन दिन की देरी के बाद आज भी इसकी घोषणा का इंतजार रहेगा। शिक्षक बनना चाह रहे अभ्यर्थी बेसब्री से सीटीईटी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बहुत से अभ्यर्थियों ने नतीजों में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। लगातार सीबीएसई और शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को टैग करते हुए ट्वीट किए जा रहे हैं।
तीन दिनों से अभ्यर्थी लगातार सीटीईटी वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट सर्च कर रहे है लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के रिजल्ट को फाइनल टच दे रहा है। रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। परिणाम जारी होने पर अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
CTET Result 2021 Live Updates : यहां पढ़ें सीटीईटी रिजल्ट का लाइव अपडेट
09:33 AM - पिछले साल सीटीईटी का क्या रहा था कट ऑफ
साल 2021 जनवरी सेशन में जनरल 87/150, एससी 80/150, एसटी 80/150, ओबीसी 85/150 रहा था। जबकि साल 2019 दिसंबर सेशन जनरल 87/150, एससी 80/150, एसटी 80/150, ओबीसी के लिए 85/150 रहा।
08:48 AM - आक्रोशित अभ्यर्थी ट्वीट कर कर रहे हैं कि अगर रिजल्ट में इतनी देरी करनी थी तो कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा कराई क्यों थी। एक अभ्यर्थी ने लिखा, ' पहले सीटीईटी का रिजल्ट 15 दिन में आ जाता था अब ऑनलाइन परीक्षा में रिजल्ट 1 महीने में भी नहीं आ पा रहा है जब समय पर रिजल्ट नहीं देना था तो ऑनलाइन परीक्षा करवाई क्यों। CBSE को एक नोटिस तो जारी ही कर देनी चाहिए की रिजल्ट कब तक आयेगा। '
@cbseindia29 @dpradhanbjp
— Anamika Gupta (@AnamikaGupta92) February 17, 2022
पहले #CTET का रिजल्ट 15दिन में आ जाता था अब ऑनलाइन परीक्षा में रिजल्ट 1 महीने में भी नहीं आ पा रहा है जब समय पर रिजल्ट नहीं देना था तो ऑनलाइन परीक्षा करवाई क्यों। #CBSE को एक नोटिस तो जारी ही कर देनी चाहिए की रिजल्ट कब तक आयेगा।
07:52 AM - CTET Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाएं।
- CTET December 2021 Result लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत मांगी गई डिटेल्स भरें।
- सब्मिट करने पर रिजल्ट आपके सामने होगा।
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
#ctet please declare the result Otherwise just give one notification when you going to declare it. Its not good to play with students emotion and time. If there is any issue, then
— Vikraj Kapoor🕉😎 (@Vikrajkapoor3) February 17, 2022
atleast notify. We are really waiting and checking the site day and night#ctetresult @cbseindia29
07:41 AM - सीबीएसई ने की आंसर-की 1 फरवरी को जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 4 फरवरी तक का समय दिया गया था। आपत्ति दर्ज करवाने की समयसीमा खत्म हो चुकी है। सीटीईटी आंसर-की से पहले सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा के प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट भी जारी की थी।
07:31 AM - सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक किया गया था। लेकिन तकनीकी कारणों से 16 और 17 दिसंबर की एक-एक शिफ्ट की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इस परीक्षा को 17 जनवरी को आयोजित किया गया था।
07:11 AM - सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी।
06:45 AM - सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।
06:05 AM - सीबीएसई द्वारा सीटीईटी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें