East Coast Railway Apprentice 2022: ईस्ट कोस्ट रेलवे में अप्रेंटिस के 756 पदों पर भर्ती के लिए जाने कैसे करेें आवेदन, देखिये डिटेल
East Coast Railway Recruitment 2022: ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी रेलवे भुवनेश्वर की वेबसाइट rrcbbs.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च 2022 है। ईस्ट कोस्ट रेलवे की इस भर्ती के तहत कुल 756 रिक्तियों का भरा जाना है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि एक अभ्यर्थी एक ही यूनिट के लिए आवेदन कर सकता है। आगे देखिए आवेदन प्रक्रिया व अन्य शर्तें-
आवेदन योग्यता -
अप्रेंटिस पद के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता रखना जरूरी है। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rrcbbs.org.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए LINK FOR ACT APPRENTICE – 2021-22 APPLICATION के लिंक पर क्लिक करना होगा.
डायरेक्ट अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद रजिस्ट्रर पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल्स सबमिट कर रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट करना होगा.
स्टेप 4: इसके बाद लॉग इन जनरेट होने के बाद Existing User पर जाकर लॉग इन करना होगा.
स्टेप 5: अब बची हुई प्रक्रिया को पूरा कर फीस जमा करनी होगी.
स्टेप 6: सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन कंफर्मेशन का प्रिंट लेना होगा.
East Coast Railway Recruitment 2022 Notification
चयन प्रक्रिया :
योग्य अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे 10वीं अंकों के आधार पर किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों की मेरिट 10वीं के मार्क्स प्लस आईटीआई के मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। डीवी के लिए रिक्तियों का 1.5 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क- 100 रुपए। आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कराया जाएगा।
इन वर्कशॉप में होगी नियुक्ति
कैरेज रिपेयर वर्कशॉप, मंचेश्वर, भुवनेश्वर: 190 पद खुर्दा रोड डिवीजन: 237 पद वाल्टेयर डिवीजन: 263 पद संबलपुर डिवीजन: 66 पद
योग्यता
कैंडिडेट को 50% मार्क्स के साथ 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी /एससीवीटी द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. उम्मीदवारों को 15 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए थी और आवेदन प्राप्त करने की कट-ऑफ तिथि यानी 7 मार्च 2022 को 24 वर्ष की आयु पूरी नहीं करनी चाहिए थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें