Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 13 फ़रवरी 2022

NMDC Recruitment 2022: एनएमडीसी में 200 फील्ड अटेंडेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती, का नोटिफिकेशन जारी यहां देखे अपनी योग्यता

 


NMDC Recruitment 2022: एनएमडीसी में 200 फील्ड अटेंडेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती, का नोटिफिकेशन जारी यहां देखे अपनी योग्यता

NMDC Recruitment 2022: एनएमडीसी ने फील्ड अटेंडैंट व अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइट  nmdc.co.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। एनएमडीसी की इस भर्ती में आवेदन की लास्ट डेट 2 मार्च है। एनएमडीसी के इस भर्ती अभियान से कुल 200 रिक्तियों को भरा जाना है।

देखिए रिक्तियों का विवरण:

फील्ड अटेंडैंट -  43 पद।

मैंटिनेंस असिस्टें (मैकेनिकल) - 90 पद।

मैंटिनेंस असिस्टें (इलै.) - 35 पद।

एमसीओ जीआर- III (ट्रेनी): 4 पद

एचईएम मैकेनिक जीआर- III: 10 पद

इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III: 7 पद

ब्लास्टर ग्रेड- II (ट्रेनी): 2 पद

क्यूसीए जीआर- III (ट्रेनी): 9 पद

आवेदन कैसे करें?

एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाएं।

‘करियर टैब’ पर क्लिक करें।

‘ऑनलाइन आवेदन लिंक’ पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना विवरण भरें।

भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट रख लें।

आवेदन शुल्क - 150 रुपए। सभी आवेदनकों के लिए। एसएस-एसटी व एक्स सर्विसमेन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं।

आवेदन योग्यता - सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें। 




शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें