IGNOU : इग्नू जनवरी सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी
IGNOU Admission 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी सत्र को लेकर री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है। फ्रेश एडमिशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की फोटो 21 फरवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दी गई है। पहले यह डेट 10 फरवरी 2022 थी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू ने ओपन, डिस्टेंस मोड कोर्सेज व ऑनलाइन मोड से कराए जा रहे कोर्सेज के लिए अंतिम तिथि बढ़ाई है इग्नू 200 से ज्यादा मास्टर, बैचलर, पीजी, पीजी डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, सर्टिफिकेट कोर्स, अवेयरनेस कोर्सेज करवाता है।
कैसे करें आवेदन
इग्नू की जनवरी सत्र में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा । फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा । इसके बाद अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड बनाना होगा । इसके बाद बनाये गये अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा और आवेदकों से आग्रह है कि वे ध्यानपूर्वक आवेदन पत्र भरें । इसके बाद भरे गये आवेदन पत्र जमा करें और विहित नामांकन शुल्क का भुगतान करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें