Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

रेलवे, एसएससी और आईबीपीएस भर्तियों का प्रीलिम्स एग्जाम कराने वाली परीक्षा एजेंसी NRA ने अभ्यर्थियों ने जारी की अहम सूचना


 

रेलवे, एसएससी और आईबीपीएस भर्तियों का प्रीलिम्स एग्जाम कराने वाली परीक्षा एजेंसी NRA ने अभ्यर्थियों ने जारी की अहम सूचना

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) ने लोगों से उसके नाम पर सरकारी नौकरियां देने वाली फर्जी वेबसाइट से सावधान रहने को कहा है। केन्द्र सरकारी की नौकरियों में भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा की जिम्मेदारी इस एजेंसी को सौंपी गयी है। एनआरए ने मंगलवार को जारी एक जनसूचना में कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि इंटरनेट में वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो के जरिए (उदाहरण के तौर पर फर्जी वेबसाइट nragovt.online ) राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के लिए अथवा उसके द्वारा भर्तियों के संबंध में फर्जी प्रचार किया जा रहा है। 

 जनसूचना में कहा गया, ''इसलिए यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि इस प्रकार की वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी हैं। इस संबंध में कानून के अनुरूप उचित कार्रवाई की जा रही है।इसमें कहा गया कि एनआरए ने अभी अपनी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की है, इसलिए उम्मीदवार अथवा आवेदक अथवा आकांक्षी और आम जनता को इस प्रकार के फर्जी प्रचार , वेबसाइट और वीडियो से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।एनआरए को सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के लिए उम्मीदवारों की जांच, शॉर्टलिस्ट करने के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित करने का काम सौंपा गया है, जिनके लिए वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और बैंकिंग कार्मिक संस्थान के माध्यम से भर्ती की जाती है। 



शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें