Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

RRB NTPC Exam: अभ्यर्थियों की मांग, रिजल्ट संशोधित करें और परीक्षाएं समय पर कराएं


 

RRB NTPC Exam: अभ्यर्थियों की मांग, रिजल्ट संशोधित करें और परीक्षाएं समय पर कराएं

दिन के पौने बारह बजे का वक्त। कोरल क्लब के बड़े हॉल में कई सोफों पर बैठे रेलवे के आला अफसर। सामने लाल रंग की प्लास्टिक कुर्सियों पर एनटीपीसी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी और आंदोलनरत छात्र। माइक पर शुरुआत, सर मैं अभिषेक कुमार। मेरा सवाल है कि प्रारंभिक आरआरबी के नोटिफिकेशन में स्पष्ट था कि एक ही परीक्षा होगी तो परीक्षा के बीच दूसरा नोटिफिकेशन क्यों जारी हुआ।

जवाब, ऐसा नहीं है। सीबीटी- टू के लिए उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जाना था। प्रक्रिया यही है। इसके बाद दूसरे छात्र ने माइक पकड़ा और अपनी बात रखी। यह सिलसिला करीब ढाई घंटे तक चला। दरअसल, यह वह प्लेटफार्म था जहां रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद रेलवे बोर्ड की हाई पावर कमेटी छात्रों की शिकायत सुनने, फीडबैक लेने और उनकी आशंकाओं को दूर करने आई थी।

यूं तो छात्रों की शिकायत दर्ज कराने के लिए कैंप पहले से लगा था लेकिन कोई भी उसे तवज्जो नहीं दे रहा था। शनिवार को हाई पावर कमेटी के अफसर पहुंचे तो छात्रों का उत्साह बढ़ गया। रेलवे की विभिन्न परीक्षाओं में शामिल 100 अभ्यर्थियों ने कमेटी के सामने अपनी बात रखी। छात्रों से आरआरबी की ओर से शिकायती फार्म भी भराया गया। ज्यादातर छात्रों ने मांग की कि संशोधित रिजल्ट जारी किया जाए। साथ ही रेलवे की भर्ती, परीक्षा समय पर कराई जाए। वेटिंग लिस्ट खत्म की जाए। हालांकि आला अफसरों ने नॉरमलाइजेशन प्रक्रिया, कंप्यूटर आधारित परीक्षण-2 (सीबीटी-2) के लिए शॉर्टलिस्टिंग पद्धति और चिकित्सा मानकों में छूट आदि की मांग भी रखी।

 अभ्यर्थियों ने आरआरबी द्वारा वार्षिक चयन कैलेंडर निकालने को कहा। समय सीमा का पालन करने की बात तो सभी ने कही। इस प्लेटफार्म पर अप्रेंटिस अभ्यर्थियों को भी बुलाया गया ताकि उनकी शंकाओं और सुझावों को सुना जाए। समिति अध्यक्ष दीपक पीटर गेब्रियल प्रधान कार्यकारी निदेशक रेलवे बोर्ड, राजीव गांधी कार्यकारी निदेशक आरआरबी, आदित्य कुमार सीपीओ प्रशासन, एसके सिंह आदि ने छात्रों से बातचीत की। संजीव दीक्षित, अवधेश कुमार, आशीष सचान, राजेश शर्मा, आरए जमाली, डॉ. शिवम शर्मा मौजूद रहे।

अभ्यर्थियों की बात:

परीक्षा के दौरान नोटिफिकेशन जारी करना गलत था। अब सही प्लेटफार्म पर बात सुनी जा रही है। रिजल्ट संशोधित हो।- जय प्रकाश, बैरहना

एनटीपीसी के अलावा कई परीक्षाओं को रेलवे ने लटकाया हुआ है। परीक्षा की समय सीमा पर ही अपनी शिकायत देनी है।- सर्वजीत सिंह, दारागंज

कई बिंदुओं पर गड़बड़ी की अफवाह फैली। रिजल्ट जारी करने से पहले सीबीटी वन और टू को लेकर प्रक्रिया साफ करनी चाहिए थी।- जयकेश तिवारी, प्रतापगढ़ 


शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें