UP Lekhpal 2022: क्या 8,085 पदों की भर्ती पूरी होने के बाद वर्दी व बिल्ले में नज़र आएंगे राजस्व लेखपाल
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से राज्य में 8,085 राजस्व लेखपाल के पदों को भरे जाने की कवायद लगातार जारी है। आयोग ने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की सारी प्रक्रिया पूरी कराने के बाद भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर लेखपाल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया भी सम्पन्न करा ली है।
पदों का विवरण
श्रेणी-------------पदों की संख्या
अनारक्षित---------------3,217
आर्थिक पिछड़ा वर्ग-------798
अन्य पिछड़ा वर्ग---------2,174
अनुसूचित जाति----------1,690
अनुसूचित जनजाति---------152
उम्मीदवार को 12 वीं पास होना अनिवार्य होगा।
क्या है वर्दी वाली बात
वैसे तो लेखपाल का पद एक आधिकारिक पद होता है, जिसके चलते इन्हें यूनिफ़ोर्म की विशेष जरूरत नहीं होती है, बजाए पुलिस, या अन्य सेनाओं की तरह। लेकिन अक्सर खबरों में देखा जाता है कि जिलों में भूमि विवाद जैसे मामलों के निराकारण के लिए आयोजित किए जाने वाले तहसील दिवस व अन्य समाधान दिवसों में फरियादियों व लेखपालों के बीच अंतर करने में मुश्किल होता है। जिसके चलते उच्चाधिकारियों को वर्दी और बिल्ले वाला ड्रेस कोड तैयार करने की मंशा जताते देखा जाता रहा है। हालांकि, यह प्रयास कहां तक पहुंचा है इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। ऐसे में इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए यूपीएसएससी की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करते रहना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें