UP Lekhpal Recruitment 2022: लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा के शुरू होने में बचे हैं कितने दिन, जान लीजिए ये जरूरी बात
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा का समय नजदीक है। आयोग ने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) में शामिल हुए युवाओं से 28 जनवरी तक लिखित परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए थे। आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की त्रुटि हो जाने की स्थिति में आवेदनकर्ताओं को चार फरवरी 2022 तक संशोधन करने की छूट भी प्रदान की जा चुकी है।
जल्द ही आयोग अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए पीईटी में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट करेगा जिसके बाद उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए यह परीक्षा कब तक आयोजित कराई जाएगी। इस पर अभी भी सवाल बना हुआ है क्योंकि आयोग द्वारा अभी तक लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा की तिथियों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन अनुमान है कि विधानसभा चुनाव के बाद ये एग्जाम कराया जा सकता है। ऐसे में राजस्व लेखपाल के लिए आवेदन कर चुके महिला/पुरुष उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
वैकेंसी डिटेल्स
UPSSSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 8085 पदों पर भर्तियां होगा, जिनमें से 3271 सामान्य वर्ग, 1690 सीटें अनुसूचित जाति ,152 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए 2174 और 798 सीटें ईडबल्यूएस वर्ग के लिए हैं। उम्मीदवारों के पास यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवर को 12 वीं पास होना अनिवार्य होगा।
कब मिलता है उत्तर प्रदेश में लेखपाल को प्रमोशन?
उत्तर प्रदेश सरकार है वर्ष 2017 में एक सरकारी गजट जारी किया था। जिसके भाग 3 के मुताबिक उत्तर प्रदेश में लेखपाल के पद पर कार्य कर रहे उम्मीदवार को 5 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने पर प्रमोशन मिल सकता है (प्रमोशन के लिए पात्र है)। लेखपाल पद के बाद प्रमोशन यदि छात्र को मिलता है तो वह कानूनगो बनने का हकदार हो सकता है। लेकिन यह तभी हो सकेगा जब छात्र तय समय सीमा को पार कर लेगा, यदि आप इसके बारे में ज्यादा पढ़ना चाहते हैं तो आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गजट को देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश लेखपाल को क्या लाभ मिलते हैं?
उत्तर प्रदेश में लेखपाल को एक अच्छे वेतन के साथ साथ विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जाते हैं जिसमें भत्ते शामिल होते हैं। उत्तर प्रदेश में लेखपाल को मिलने वाले विभिन्न भत्ते कुछ इस प्रकार है।
- मकान किराया भत्ता
- यात्रा भत्ता
- चिकित्सा सुविधाएं
- पेंशन
- यात्रा रियायत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें