UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस में होने जा रही आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए कहां से डाउनलोड कर सकते हैं पुराने प्रश्नपत्र, जानिए कब से शुरू हो सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में जल्द ही 26,382 नए जवान भर्ती होने वाले हैं। इन जवानों को भर्ती करने के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी एजेंसियों से टेंडर मांगे हैं। टेंडर प्रक्रिया की जानकारी को सार्वजनिक करते हुए भर्ती बोर्ड द्वारा अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में इस बात की जानकारी स्पष्ट कर दी गई है कि पुलिस विभाग जल्द ही 26,210 आरक्षी नागरिक पुलिस व फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती आयोजित करेगा।
इच्छुक निविदादाता 10 फरवरी की अंतिम तारीख तक निविदा प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यूपीपीआरपीबी को इस भर्ती के लिए राज्य सरकार की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस, शारीरिक मापदंड व मेडिकल परीक्षण के बाद किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी भर्ती के लिए जारी किए जाने वाले नोटिफिकेशन में साझा कर दी जाएगी। हालांकि, नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जाएगा इस बारे में अभी कोई भी आधिकारिक सूचना सामने नहीं आयी है। इसलिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी।
कैसे डाउनलोड करें पुराने प्रश्नपत्र
- सबसे पहले यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘लिखित परीक्षा’ वाले टैब पर ‘गत वर्ष के प्रश्नपत्र’ पर क्लिक करें’।
- ऐसा करने के बाद उम्मीदवारों को यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती एग्जाम के पेपर मिल जाएंगे।
- कैंडिडेट्स इन्हें आसानी से डाउनलोड कर प्रिन्ट भी कर सकते हैं।
चयन के बाद किस ग्रेड-पे के हिसाब से मिलता है वेतन
यूपी पुलिस में आरक्षी पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ग्रेड-पे -2000 रुपये के हिसाब से वेतनमान दिया जाता है। इसके अनुसार यूपी नागरिक पुलिस के सिपाही को प्रशिक्षण के दौरान न्यूनतम 21700 रुपये प्रतिमाह मासिक वेतन के रूप में दिया जाता है। ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात कम से कम 1 वर्ष का सेवाकाल पूरा कर चुके उम्मीदवारों को यात्रा किराया भत्ता, मकान किराया भत्ता, मेडिकल सुविधा आदि राज्य सरकार की द्वारा लागू किए जाने वाले सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है।
टेंडर जमा करने की डेट के बाद अब इस समय हो सकता है कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश में 26210 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए टेंडर की डेट फिर से बढ़ा दी है। आयोग ने जनवरी माह की 7 तारीख को एक अधिकारी को नोटिस जारी कर टेंडर जारी किया था। आयोग ने पहले टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी निर्धारित कर दी गई थी, जिसके बाद आयोग ने यह तिथि बढ़ाकर 10 फरवरी कर दी थी। लेकिन अब फिर से एक बार इस तिथि को पढ़ा दिया गया है और अब अंतिम तिथि 18 फरवरी निर्धारित की है। आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक आयोग ने अनुमान लगाया है कि इस बार कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में 20 लाख करीब अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। आयोग इस बार 26210 कॉन्स्टेबल और साथ ही 172 फायरमैन के पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी इसके लिए आयोग ने कोई जानकारी साझा नहीं करी है।
क्या उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लगेगा समय?
उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का इंतजार उत्तर प्रदेश के छात्र बीते कई महीने से कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के ईयरली एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा नवंबर माह में आयोजित करवाई जानी थी। लेकिन विभिन्न समस्याओं के कारण इस परीक्षा को नवंबर माह में आयोजित नहीं करवाया जा सका तब छात्रों ने यह उम्मीद लगाई थी कि नए साल पर आयोग कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर देगा लेकिन आयोग ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में देरी का एक कारण उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव भी है। यदि आयोग टेंडर की तारीख 18 फरवरी से और आगे नहीं बढ़ाता है तो कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में शुरू की जा सकती है। यदि इस माह में आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है तो कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा अप्रैल माह के अंत तक आयोजित करवाई जा सकती है।
कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी अहम बातें
पिछली बार हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन से माना जा सकता है कि कॉन्स्टेबल पदों कि लिए 12वीं पास की योग्यता मांगी जाएगी। जो छात्र कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन करना चाहेंगे उनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए, इसके साथ ही विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के छात्रों को पांच 5 वर्ष की छूट दी जा सकती है।
Join FREE Telegram Channel
Join GovJobsUP WhatsApp Group
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें