UPMSP UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्रों की सूची मैनपुरी के कारण फंसी
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों की सूची मैनपुरी के कारण फंस गई है। शासनादेश के अनुसार सूची गुरुवार को जारी होनी थी लेकिन मैनपुरी के केंद्र तय नहीं होने के कारण अंतिम रूप से सूची जारी नहीं हो सकी है। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि एक-दो दिन में सूची जारी हो जाएगी। राज्य स्तर पर जो आपत्तियां मिली है उनका निस्तारण पहले ही जिला स्तर पर हो चुका है इसलिए कोई अड़चन नहीं है। माना जा रहा है कि सोमवार तक अंतिम रूप से केंद्रों का निर्धारण हो जाएगा। आजमगढ़ के केंद्र गुरुवार को अपलोड हो गए।
माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा की समय सारिणी ( UPMSP UP Board 10th 12th Time Table 2022 ) प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद ही जारी होगी। बोर्ड ने 14 अगस्त को जारी अपने शैक्षणिक कैलेंडर में मार्च अंत से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं प्रस्तावित की थी। लेकिन परीक्षा की समय सारिणी पर कोई निर्णय होने से पहले विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई। अब नई सरकार के गठन के बाद ही समय सारिणी ( UP Board Exam 2022 dates ) पर मुहर लगेगी। 10 मार्च को मतगणना के बाद एक सप्ताह में सरकार के गठन की उम्मीद और उसके बाद यानि मार्च के तीसरे सप्ताह में समय सारिणी फाइनल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
आठ महीने पहले दे दी थी 2020 की समय सारिणी
वर्ष 2020 की 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए समय सारिणी सरकार ने आठ महीने पहले एक जुलाई 2019 को ही जारी कर दी थी। उस समय तर्क दिया गया था कि समय सारिणी जल्द जारी करने से बच्चों को तैयारी का भरपूर समय मिलेगा और नकल पर रोक लगेगी। इसी प्रकार 2019 की समय सारिणी उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने छह महीने पहले 10 सितंबर 2018 को घोषित की थी। पिछले साल कोरोना के कारण तीन बार समय सारिणी जारी करने के बावजूद परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी।
आंगनबाड़ी केंद्रों में बढ़ेंगी सुविधाएं
प्री प्राइमरी के अंतर्गत जिले में प्राथमिक स्कूलों के साथ संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाएं बढ़ेंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने गुरुवार को खंड शिक्षाधिकारियों से दो दिन में सूचना मांगी है। निर्देश दिया है कि हर ब्लॉक में एक विद्यालय चिह्नित करें जिसको मॉडल वाटिका के रूप में विकसित किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें