प्रविधिक शिक्षा भर्ती परीक्षा में 42 फीसदी उपस्थिति
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से मंगलवार को आयोजित प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 में तकरीबन 42 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह परीक्षा पांच जिलों के 99 केंद्रों में आयोजित की गई। इसके तहत व्याख्याता इलेक्ट्रिॉनिक्स अभियंत्रण, कंप्यूटर, भौतिकी, गणित एवं रसायन के 442 पदों पर भर्ती होनी है।
इन पदों के लिए 44197 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, बरेली एवं गोरखपुर में दो पालियों सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे और अपराह्न दो से 4.30 बजे की पाली में हुई परीक्षा में 18422 अभ्यर्थियों (41.62 फीसदी) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आगरा के 13 केंद्रों में हुई परीक्षा के लिए पंजीकृत 5912 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 2432 एवं द्वितीय पाली में 2408 अभ्यर्थी, प्रयागराज के 24 केंद्रों में हुई परीक्षा के लिए पंजीकृत 10204 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 4574 एवं दूसरी पाली में 4469 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
वहीं, बरेली के 23 केंद्रों में हुई परीक्षा के लिए पंजीकृत 10153 अभ्यर्थियों में से पहली पाली में 3556 एवं दूसरी पाली में 3536 परीक्षार्थी, गोरखपुर के 16 केंद्रों में पंजीकृत 7234 अभ्यर्थियों में से पहली पाली में 3464 एवं दूसरी पाली में 3445 और लखनऊ के 23 केंद्रों में पंजीकृत 10694 अभ्यर्थियों में से पहली पाली में 4630 एवं दूसरी पाली में 4564 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा के तहत व्याख्याता इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण के 145 पदों, कंप्यूटर के 132 पदों, भौतिकी के 57 पदों, गणित के 60 पदों एवं व्याख्याता रसायन के 48 पदों पर भर्ती होनी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें