UPMSP UP Board Exam 2022 : पुरानी कॉपी से कराई जाएंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं
UPMSP UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पुरानी कॉपियों से कराई जाएंगी। 2021 की परीक्षा के लिए जिलों में पांच करोड़ से अधिक कॉपियां भेजी गई थी। लेकिन परीक्षा न होने के कारण उनका इस्तेमाल नहीं हो सका। अब उन कॉपियों का इस्तेमाल इस साल की परीक्षा में होगा।
इसके अलावा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत कोर्स आएगा। कोरोना काल में पढ़ाई प्रभावित होने के कारण यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 तक के कोर्स में 30 प्रतिशत की कटौती की थी। ये कटौती 2020 में की गई थी। इसके बाद 2021 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराई जा सकीं। स्कूलों ने ऑनलाइन माध्यम से 70 प्रतिशत कोर्स की ही पढ़ाई कराई है। बोर्ड ने इसी के आधार पर प्रश्नपत्र भी तैयार करवाए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें