Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 4 अप्रैल 2022

90 मॉडल संस्कृति स्कूलों में दाखिले का मौका, 5 अप्रैल से मिलेंगे फॉर्म; देखें पूरा शेड्यूल



 90 मॉडल संस्कृति स्कूलों में दाखिले का मौका, 5 अप्रैल से मिलेंगे फॉर्म; देखें पूरा शेड्यूल

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले के मॉडल संस्कृति स्कूलों (Model Sanskriti Schools) में दाखिले की प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बारे में सूचना जारी कर दी गई है। राज्य के मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में दाखिले के इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं। दाखिला प्रक्रिया को लेकर राज्य के सभी शिक्षा अधिकारियों और स्कूल मुखियाओं को दिशानिर्देश मिल चुके हैं। जिले में 90 मॉडल संस्कृति स्कूल हैं।

दाखिला शेड्यूल के मुताबिक, अभिभावक स्कूलों में 25 अप्रैल तक दाखिले का फॉर्म जमा कर सकेंगे। आवेदन के लिए स्कूलों में ही दाखिला फॉर्म निशुल्क मिलेगा। इसके बाद 26 अप्रैल को ड्रॉ निकाला जाएगा। जिन छात्रों का नाम सूची में शामिल होगा, उन्हें एक मई को दाखिले दिए जाएंगे। सीटें खाली रहने पर दो मई से दाखिलों का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा।

दस्तावेज की कमी पर नहीं रुकेगा दाखिला : स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा तक हर सेक्शन में अधिकतम 30 छात्र होंगे। छठी से आठवीं तक अधिकतम 35 और नौवीं से 12वीं में 40 छात्र होंगे। पहली, छठी, नौवीं और 11वीं कक्षा में केवल अंग्रेजी माध्यम में ही नए दाखिला होंगे। वहीं बाकी अन्य कक्षाओं में सीट खाली होने पर प्रवेश दिया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि दस्तावेजों में कमी के आधार पर किसी बच्चे का दाखिला नहीं रोका जाएगा। अस्थायी दाखिला देकर दस्तावेज पूरा करने के लिए 30 दिन मिलेंगे।

जिले में 90 स्कूल हैं मॉडल संस्कृति

प्रदेश सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने को प्रदेश में 136 राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक और 1418 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय बनाए हैं। इनमें जिले के पांच वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शामिल हैं। छात्रों के लिए दाखिले का एक मौका है।

जरूरतमंद छात्रों के लिए 20 फीसदी आरक्षण

प्रदेशभर में इन स्कूलों में 1.80 लाख वार्षिक आय वाले परिवार के बच्चों को 20 फीसदी आरक्षण मिलेगा। 1.80 से 2.40 लाख आय वाले परिवारों के बच्चों के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं। एससी-बीसी-ए, बी व दिव्यांग बच्चों के लिए 25 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं।जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार की ओर से मॉडल स्कूल तैयार किए गए हैं। इन्हें सीबीएसई से मान्यता दी गई है। स्कूल में दाखिले को पांच अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन स्कूलों में छात्रों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। 

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें