Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 4 अप्रैल 2022

यूपी बोर्ड परीक्षा : अलीगढ़ में एक मुन्ना भाई समेत तीन फर्जी छात्र गिरफ्तार

 

यूपी बोर्ड परीक्षा : अलीगढ़ में एक मुन्ना भाई समेत तीन फर्जी छात्र गिरफ्तार

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में अलीगढ़ जनपद में लगातार मुन्ना भाई और फर्जी छात्र पकड़े जा रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर जिले में एक मुन्ना भाई समेत तीन फर्जी छात्र पकड़े गए, जो अपनी उम्र छिपाकर परीक्षा में दोबारा शामिल हो रहे थे। केंद्र अधीक्षक व उड़नदस्तों की जांच के दौरान यह सामने आया कि तीनों छात्र दस्तावेजों में गड़बड़ी करके दोबारा परीक्षा में शामिल हो रहे थे। जिसके बाद केंद्र व्यवस्थापक की ओर से चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

अलीगढ़ की अतरौली तहसील क्षेत्र एक समय में पूरे प्रदेश में नकल के लिए बदनाम थीं। बीते कुछ वर्षों में शासन-प्रशासन की सख्ती के कारण पिछले कुछ सालों में नकल का तंत्र टूटा है। फिर भी माफिया प्रशासन को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को हाईस्कूल में विज्ञान की परीक्षा थी, इस दौरान फर्जी छात्रों को पकड़ा गया। इसमें से दो छात्र बुलंदशहर से परीक्षा देने अलीगढ़ आए थे। जबकि दो छात्र अलीगढ़ जनपद से ही है। पहला मामला अलीगढ़ के केएमवी इंटर कॉलेज इंटर अतरौली में पकड़ में आया जहां दो छात्र आकाश पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी-बुलंदशहर और हरिओम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी अतरौली हाई स्कूल की दोबारा परीक्षा दे रहे थे। दोनों के खिलाफ केंद्र व्यवस्थापक ने अतरौली थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। वहीं फर्जी छात्र का दूसरा मामला अलीगढ़ के दीन दयाल इंटर कॉलेज में पकड़ा गया जहां अनुज कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह उम्र छिपाकर परीक्षा दे रहा था। अनुज के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

कलावती देवी कॉलेज में पकड़ा गया मुन्ना भाई

सोमवार सुबह हाई स्कूल की विज्ञान की परीक्षा के दौरान सचल टीम ने परीक्षा केंद्र कलावती देवी कन्या इंटर कॉलेज खेड़ा दयाल नगर अलीगढ़ के दौरा किया। जहां एक संदिग्ध छात्र से सचल दल ने उम्र और पिता का नाम पूछा जिसका जवाब नहीं दे पाया। मामला संदिग्ध लगने पर आधार कार्ड और प्रवेश पत्र की जांच की गई। पूछताछ में योगेश पुत्र अशोक कुमार निवासी- बुलन्दशहर ने बताया कि वह अरुण कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी-गुलावरी, अलीगढ़ के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। मामले में केंद्र व्यवस्थापक मुन्ना भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।

प्रधानाचार्यों पर दर्ज हो सकता है मुकदमा

बोर्ड एग्जाम के तहत अभी तक फर्जी छात्र विपिन कुमार सिंह पुत्र ऋषिपाल सिंह के मामले में बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन कराने वाले करन सिंह इंटर कॉलेज हरदोई की प्रधानाचार्य की संदिग्ध संलिप्ता पाए जाने पर उनके मुकदमा दर्ज हो चुका है। सोमवार को पकड़े गए छात्रों के मामले केएमवी इंटर कॉलेज अतरौली, दीन दयाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों पर पर केस दर्ज हो सकता है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पकड़े फर्जी छात्रों के कागजात तलब किए गए हैं। जांच में प्रधानाचार्यों की संलिप्तता पाई गई तो एफआईआर दर्ज होगी।

बोर्ड परीक्षा जोड़

परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 में प्रशासन के अधिकारियों एवं जनपदीय सचल दल द्वारा भ्रमण के दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर औसत आयु से अधिक के परीक्षार्थियों को परीक्षा देते पाया गया। जिसके उपरांत जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉ धर्मेंद्र शर्मा ने परीक्षार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरवाने वाले विद्यालयों को नोटिस जारी कर साक्ष्यों सहित कड़े निर्देशों में स्पष्टीकरण मांगा है।

संदिग्ध परीक्षा केंद्रों की सूची

1-श्रीमती शीला देवी बनवारीलाल उत्तर माध्यमिक विद्यालय गिरधरपुर अलीगढ़

2-श्री डोरी लाल इंटर कॉलेज, राजगढ़ अलीगढ़।

3-महारानी अवंती बाई होलकर इंटर कॉलेज बहादुरपुर गोबरा अलीगढ़।

4-चोब सिंह मोर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ककराली अलीगढ़।

5-अनार सिंह रामबाबू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहरा सलेमपुर अलीगढ़।

6-श्री कहरी सिंह उत्तर माध्यमिक विद्यालय नगला खंजी अलीगढ़।

7-हुंडी लाल राधे लाल इंटर कॉलेज ककराली अलीगढ़।

8-श्री कृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरी अलीगढ़।

9-बोहरे इंटर कॉलेज शेखूपुर सटक ना अलीगढ़।

10-मुल्लो देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदा खेड़ा अलीगढ़।

11-जमुनानंद पब्लिक इंटर कॉलेज कासिमपुर अलीगढ़।

12-शांति देवी इंटर कॉलेज कसेर अलीगढ़।

13-वासुदेव सिंह इंटर कॉलेज लहरा सलेमपुर अलीगढ़।

14-नवाब सिंह तिलक सिंह उत्तर माध्यमिक विद्यालय मुजफ्फर अलीगढ़।

15-श्रीमती रूमाली देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला हंशी अलीगढ़।

16-रूपवती धर्म सिंह इंटर कॉलेज नगरिया से सिहानी अलीगढ़।

17-केदार सिंह इंटर कॉलेज हैबतपुर कोटरा अलीगढ़।

18-आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पिंजरी नागरी हीरपुर अलीगढ़।

19-जेएस इंटर कॉलेज नया बांस अलीगढ़।

20-बाल ज्योति पब्लिक इंटर कॉलेज चंदौस अलीगढ़।

अलीगढ़ के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मुन्ना भाई और तीन फर्जी छात्रों के खिलाफ अलग अलग थानों में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। फर्जी छात्रों से संबंधित आवेदन कराने प्रधानाचार्य को नोटिस देकर कागजात तलब किए गए हैं। प्रधानाचार्य संलिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ कुछ केद्रों 15 से अधिक छात्र औसत आयु से अधिक पाए गए हैं। उनके कागजात भी तलब किए गए हैं।



शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें