SSC GD Constable 2022-23: GD भर्ती के एगजाम में असफल अभ्यर्थी ना हों मायूस, कुछ ही महीनों में फिर आने वाली है नई भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है। यह भर्ती कुल 25,271 पदों पर कराई जा रही है जिसमें पुरुष सिपाही के अलावा अर्धसैनिक बलों में महिला कॉन्स्टेबलों के पद भी शामिल हैं। इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित किए गए थे।
हालांकि इस एग्जाम में लाखों से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे लेकिन पदों की संख्या कम और अब अभ्यर्थियों के अधिक होने के कारण उम्मीदवारों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 14 लाख कैंडिडेट्स में लगभग 2 लाख 85 हजार अभ्यर्थी ही पास हो सके हैं जिन्हें अगले चरण की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। ऐसे में वो कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम में सफल नहीं हो पाए हैं उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि आयोग द्वारा वर्ष 2023 में निकाली जाने वाली एसएससी जीडी भर्ती की परीक्षा की तैयारी में जुट जाना चाहिए।
कब आएगी एसएससी की नई GD भर्ती
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा साल 2021-22 के लिए जारी वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक, आयोग एनआईए, एसएसएफ, असम राइफल्स जैसे अन्य अर्धसैनिक बलों मेंकॉन्स्टेबल जीडी (जनरल ड्यूटी) व राइफल मैन के पदों पर भर्तियां करेगा। इसका आधिकारिक विज्ञापन 22 फरवरी 2023 को जारी कर दिया जाएग जिसके आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 होगी। इसके अलावा इसके लिए करायी जाने वाली अंतगर्त कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन जून 23 में होना है। अधिक जानकारी के लिएइच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी आयोग द्वारा जारी कैलेंडर को देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें