Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 4 अप्रैल 2022

SSC GD Result 2022: इस भर्ती के DME और DV के लिए कितने अभ्यर्थियों को बुलाएगी आयोग तथा PET/PST का कब तक हो सकता है आयोजन, जानें यहाँ



 SSC GD Result 2022: इस भर्ती के DME और DV के लिए कितने अभ्यर्थियों को बुलाएगी आयोग तथा PET/PST का कब तक हो सकता है आयोजन, जानें यहाँ

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा का रिजल्ट 25 मार्च 2022 को जारी किया था और अब आयोग ने इस परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच कई शिफ्ट्स में आयोजित की गई इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। SSC ने इस भर्ती की लिखित परीक्षा में कुल 2,85,201 अभ्यर्थियों को सफल घोषित करके इन्हें PET/PST के लिए बुलाया है। अभ्यर्थियोंको इस भर्ती से जुड़े अपडेट्स के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।  

DME और DV के लिए कितने अभ्यर्थियों को बुलाएगी आयोग :

इस भर्ती की लिखित परीक्षा में आयोग ने 2,85,201 अभ्यर्थियों को सफल घोषित करके इन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)/फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST) के लिएबुलाया है। PET/PST में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती में PET और PST सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर के हैं। इसलिए आयोग PET/PST में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की उनके CBT 1 के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाएगी। इसके बाद आयोग इस मेरिट लिस्ट में से कुल रिक्तियों की संख्या के तीन गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित करके इन्हें मेडिकल टेस्ट (DME) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुला सकती है।

PET और PST का कब तक हो सकता है आयोजन :

SSC इस भर्ती के लिए PET और PST, लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद आयोजित कर सकती है। हालांकि, इस संबंध में आयोग ने अभी तक कोईसूचना तो नहीं जारी की है। लेकिन, GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2018 में आयोग ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के 2 महीने के भीतर PET और PST का आयोजन शुरू करदिया था। आयोग ने 2018 की GD कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट 20 जून 2019 को जारी किया था और PET तथा PST का आयोजन 13 अगस्त 2019 से 25 सितंबर 2019 के बीच किया था। इसी आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि वर्तमान GD कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए भी आयोग PET तथा PST का आयोजनरिजल्ट जारी होने के 2 महीने के भीतर कर सकती है।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें