Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

BCECEB ITICAT 2022 : आईटीआई प्रवेश परीक्षा 29 मई को, दो मई तक भरें फॉर्म



 BCECEB ITICAT 2022 : आईटीआई प्रवेश परीक्षा 29 मई को, दो मई तक भरें फॉर्म

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआईसीएटी) 2022 की तिथि जारी कर दी गयी है। प्रवेश परीक्षा 29 मई को राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित होगी। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने बुधवार को परीक्षा तिथि जारी की है। बीसीईसीईबी ने कहा है कि दो मई रात 11:59 बजे तक छात्र परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। फीस का भुगतान तीन मई तक और फॉर्म में सुधार चार से सात मई रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं। ऑनलाइन एडमिट कार्ड 17 मई को जारी होगा। परीक्षा 29 मई को आयोजित होगी। अधिक जानकारी बीसीईसीईबी के वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ली जा सकती है।

 बोर्ड ने कहा है कि फॉर्म भरते समय आयु सीमा पहली अगस्त 2022 तक न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन मेकैनिकल मोटर व्हीकल एवं मैकेनिक ट्रैक्टर के लिए उक्त तिथि को न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्र को ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा।अभ्यर्थियों द्वारा दिया गया ईमेल आईडी ही उनका यूजर आईडी होगा। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये व विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 430 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। 

सरकारी आईटीआई में 25,464 सीटों पर नामांकन

आईटीआई सीएटी के माध्यम से 25,464 हजार सरकारी आईटीआई संस्थानों के सीटों पर एडमिशन होगा। इसमें अलग-अलग ट्रेड में अलग-अलग सीटों का निर्धारण किया गया है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 10,219, एससी के लिए 4058, एसटी के लिए 294, ईबीसी के लिए 4583, बीसी के लिए 3047, आरसीजी के लिए 795 व ईडब्ल्यूएस के लिए 2571 सीटें आरक्षित है।

महत्वपूर्ण तिथि :

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : दो मई तक रात 11:59 बजे तक

फॉर्म में सुधार: चार से सात मई तक

एडमिट कार्ड जारी: 17 मई

एग्जाम तिथि: 29 मई

वेबसाइट: https://bceceboard.bihar.gov.in



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें