DSSSB : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने टीजीटी प्राकृतिक विज्ञान (नेचुरल साइंस) महिला विषय का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। पोस्ट कोड 36/21 के क्रम में आयोजित चयन प्रक्रिया के तहत श्रेणी वार रिजल्ट जारी किया गया है। अब जल्द ही दिल्ली सरकार के स्कूलों में खाली चल रहे पदों पर शिक्षकों की तैनाती हो सकेगी।
बोर्ड की तरफ से जारी रिजल्ट वेबसाइट पर रोल नंबर के साथ अपलोड किया गया है। कुल 129 लोगों को प्रतीक्षा (वेटिंग) में रखा गया है, जिनकी प्रतीक्षा अवधि 25 अप्रैल 2023 तक मान्य होगी। प्रतीक्षा सूची भी श्रेणीवार जारी की गई है। 63 लोगों को वेटिंग लिस्ट से बाहर रखा गया है, क्योंकि उनकी तरफ से निर्धारित पद के लिए जारी नियमों को पूरा नहीं किया जा रहा था।
बोर्ड ने जिन लोगों को प्रतीक्षा सूची से बाहर किया है, इसका कारण रोल नंबर के साथ अलग से वेबसाइट पर जारी किया है। बाकी जिन अभ्यर्थियों को चयन किया गया है, उनका ब्यौरा भी रोल नंबर के साथ वेबसाइट पर अपलोड किया है। अभ्यर्थी परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in पर देख सकते हैं। नेचुरल साइंस (महिला) टीजीटी के कुल 824 पदों के लिए डीएसएसएसबी ने परीक्षा आयोजित कराई थी। जिसमें 12618 महिला अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी।
श्रेणी चयनित प्रतीक्षा सूची में
ईडब्ल्यूएस 35 2
सामान्य 333 63
ओबीसी 94 19
एससी 203 40
एसटी 124 --
दिव्यांग 18 5
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें