Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 2 मई 2022

कांपी जांची और नंबर भी बांटे, पर नहीं मिना मेहनताना, तीन साल से अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगा रहे शिक्षक



 कांपी जांची और नंबर भी बांटे, पर नहीं मिना मेहनताना, तीन साल से अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगा रहे शिक्षक

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य में ड्यूटी देने वाले 170 शिक्षकों को तीन साल से पारिश्रमिक मिलने का इंतजार है। वर्ष 2019 में सरयू नारायण इंटर कालेज व वर्ष 2020 में एबी विद्यालय इंटर कालेज समेत चार अन्य विद्यालयों में मूल्यांकन ड्यूटी देने वाले ये शिक्षक अपना हक मांग रहे हैं। केंद्राध्यक्ष बोर्ड अधिकारियों को चार बार पत्र लिखकर भुगतान की मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक बजट जारी नहीं हो सका है।

जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि बोर्ड की ओर से सीधे मूल्यांकन केंद्राध्यक्ष को बजट उपलब्ध कराया जाता है। करीब 170 शिक्षक ऐसे हैं जिनको पारिश्रमिक भुगतान कराने के लिए बोर्ड को कई बार पत्र लिखा जा चुका है। अब यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को आनलाइन राशि ट्रांसफर करने का फैसला लिया है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बोर्ड सभी शिक्षकों के बैंक खाता नंबर, आइएफएससी कोड, बैंक का नाम सहित अन्य जरूरी ब्योरा जुटा रहा है।

केस एक :

97 शिक्षकों का नौ लाख 60 हजार भुगतान अटका

माल रोड स्थित एबी विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2020 में बोर्ड ने सामाजिक विज्ञान की कापियां जांचने के लिए 324 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें से अभी तक 97 शिक्षकों का करीब नौ लाख साठ हजार रुपये का भुगतान नहीं हुआ है।

केस दो :

60 शिक्षक को नहीं मिले साढ़े छह लाख

सरयू नारायण इंटर कालेज, आजाद नगर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार त्रिवेदी ने बताया कि वर्ष 2019 में बोर्ड ने मूल्यांकन केंद्र बनाया था। तब यहां पर सामाजिक विज्ञान की कापियां जांची गई थीं। तब से अब तक करीब 60 शिक्षकों का साढ़े छह लाख रुपये का पारिश्रमिक लंबित है।

इस बार 2579 शिक्षक जांच रहे कापी

बोर्ड ने इस बार शहर के पांच केंद्रों पर सात लाख 82 हजार उत्तरपुस्तिका जांचने के लिए 2579 शिक्षकों व 302 डीएचई की ड्यूटी लगाई है। बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा की कापी के मूल्यांकन के लिए प्रति कापी 11 रुपये व इंटर में प्रति कापी के मूल्यांकन के लिए 12 रुपये दिया जाता है। एक शिक्षक को रोजाना 50 कापियां जांचनी होती हैं।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें