Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 2 मई 2022

CBSE 12th Term 2: जानें- कैसा रहा हिंदी का पेपर, यहां पढ़ें एनालिसिस



 CBSE 12th Term 2: जानें- कैसा रहा हिंदी का पेपर, यहां पढ़ें एनालिसिस

CBSE Class 12 Term 2 Hindi Paper: आज सीबीएसई कक्षा 12वीं टर्म 2 की हिंदी  विषय की परीक्षा थी। परीक्षा का आयोजन 2 मई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया गया था। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं, आइए जानते हैं कैसी थी परीक्षा, यहां पढ़ें परीक्षा का पूरा एनालिसिस।

छात्रों के मुताबिक हिंदी की परीक्षा टर्म 1 की तुलना में आसान थी। प्रयागराज के सोरांव स्थित एलडीसी पब्लिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा अंजलि किश्वा ने टर्म-1 परीक्षा की तुलना में प्रश्नपत्र आसान बताया।

अंजलि ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि जिस छात्र ने सिलेब्स को रिवाइज्ड किया था, उसे यह कठिन लगा होगा। यह थोड़ा लंबी परीक्षा थी, लेकिन काफी आसान थी,

अंजलि की क्सासमेट प्रियल पटेल को भी प्रश्नपत्र आसान लगा। 40 अंक के प्रश्न पत्र में दो सेक्शन थे और हमें सात प्रश्नों के उत्तर देने थे। उनमें से कोई भी उत्तर देने में कठिन नहीं थे।

प्रयागराज में गंगा गुरुकुलम स्कूल फाफामऊ की हिंदी विषय की शिक्षिका अंजना वर्मा ने कहा कि उनके अधिकांश छात्र प्रश्न पत्र से खुश लग रहे थे क्योंकि  प्रश्न पत्र में सब सिलेबस के भीतर पूछा गया था। बता दे, "कुल मिलाकर एक संतुलित प्रश्न पत्र जिसमें अधिकांश छात्रों के लिए कोई समस्या नहीं थी,"

कक्षा 12 के हिंदी कोर प्रश्न पत्र में सात प्रश्न थे। सैंपल पेपर पैटर्न के अनुसार प्रश्नों में आंतरिक विकल्प थे। जबकि कक्षा 12 के हिंदी वैकल्पिक पेपर में प्रश्न पत्र में दो सेक्शन थे और इसमें कुल नौ प्रश्न पूछे गए थे।

बता दें, कक्षा 12 सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा देश भर में 6,720 केंद्रों में आयोजित की जा रही है। कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा के लिए 14,54,370  छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें