Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 25 मई 2022

CUET 2022: आज से खुलेगी करेक्शन विंडो, ऐसे कर सकेंगे आवेदन फॉर्म में चेंज


 

CUET 2022: आज से खुलेगी करेक्शन विंडो, ऐसे कर सकेंगे आवेदन फॉर्म में चेंज

CUET शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षा मंत्रालय के तहत सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सभी UG कोर्सेज में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET (UG 2022) का आयोजन जुलाई में किया जाएगा। इसके लिए आवेदन समाप्त हो गए हैं। परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन विंडो खुल गई है, जो अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं वो सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर कर सकते हैं। 31 मई तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

CUET UG 2022: ऐसे करें सुधार

सबसे पहले  CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं

यहां दिए गए CUET UG 2022 link पर क्लिक करें

लॉगइन करें और फॉर्म खोलें।

इसकेे बाद अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव करें। सब्मिट करें और कंफर्मेशन को आगे के लिए सुरक्षित रख लें।

सिलेबस 

CUCET परीक्षा को तीन सेक्शन में विभाजित किया जाएगा, अर्थात, सेक्शन-A, B और C, जिसमें शामिल हैं। परीक्षा में इंग्लिश लैग्वेंज, जनरल अवेयनेस, मैथेमेटिकल एप्टीट्यूट और डोमेन नॉलेज के  साथ एनालिटिकल स्किल में से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी के साथ NCERT की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। बता दें, CUCET 2022 को 27 डोमेन के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, परफॉर्मिंग आर्ट्स जैसे डांस, थिएटर, म्यूजिक, आर्ट्स और बहुत कुछ शामिल हैं।

2- ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) प्रवेश परीक्षा CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) के रूप में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और लगभग होगी।  जिसमें 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे। सही उत्तर के लिए आवेदकों को 1 अंक  दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नुकसान होगा। परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें