Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 25 मई 2022

CAPF Constable GD Bharti : लंबाई में छूट पाने के लिए बनवाया फर्जी डोमिसाइल, खुल गई पोल


 

CAPF Constable GD Bharti : लंबाई में छूट पाने के लिए बनवाया फर्जी डोमिसाइल, खुल गई पोल

CAPF Constable GD Bharti : कोयला नगर में चल रहे संयुक्त केंद्रीय आर्म्स पुलिस बल की बहाली में मंगलवार को फर्जी आवासीय व अन्य प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे दो अभ्यर्थियों को पकड़ कर सीआईएसएफ ने सरायढेला थाना के सुपुर्द किया। दोनों के खिलाफ फर्जीवाड़े की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारी में है। सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ओम कुमार तंवर ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि 18 मई से सीआईएसएफ यूनिट बीसीसीएल धनबाद की ओर से सेंट्रल आर्म्स पुलिस आरक्षक/जीडी की पीएसटी व शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है।  

मंगलवार को अभ्यर्थी सरोज कुमार यादव ने फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) में छूट पाने के लिए नागालैंड दीमापुर चमकेदिमा का पता वाला आवासीय प्रमाण पत्र और आधार कार्ड प्रस्तुत किया। जब इसकी ऑनलाइन जांच हुई तो पता चला कि सरोज यूपी बलिया के दलन छपरा रामपुर का रहने वाला है। इसी तरह दूसरे अभ्यर्थी विद्रेश यादव ने आसाम जोयपुर, जयपुर कछार के पता वाला डोमेसाइल, आधार कार्ड व जाति प्रमाण पत्र दिया। जांच में पता चला कि वह यूपी आजमगढ़ सताईपुर माहुल खास का रहने वाला है। 

पूछताछ में सरोज ने कबूला कि उसका फर्जी प्रमाण पत्र किसी बुल्लु गुप्ता और विद्रेश ने स्वीकार किया कि उसका प्रमाण पत्र बनारस के किसी अतुल कुमार ने बनाया है। सरायढेला थाना में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें