शिक्षक बनीं केंद्रीय मंत्री को बच्चों ने सुनाई गिनती और कविता
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी काशी प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को काशी विद्यापीठ ब्लॉक में अलाउद्दीनपुर के आंगनबाड़ी केंद्र व कोरौता के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं और बच्चों संग समय बिताया। वह शिक्षक की भूमिका में भी नजर आईं। बच्चों को कविता पढ़ाने के साथ ही उनसे गिनतियां भी पूछीं, जवाब न देने पर अगली बार गिनती को अच्छे से याद करने को कहा।
अलाउद्दीनपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में गोद भराई रस्म का उद्घाटन कर गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली वितरित की। इसके बाद नंद घर में बच्चों की क्लास ली। एक-एक अक्षर पर हाथ रखती गईं और बच्चे जवाब देते गए। बच्चों से गिनती, फलों के नाम, मौसम के बारे में पूछा। इसके बाद मछली जल की रानी है सुनाने को कहा। मंत्री के कहते ही बच्चों ने कविता सुना डाली। इस दौरान पूछने पर छात्र रवि किशन ने तपाक से कविता सुनाकर वाहवाही लूटी ली। माही, रिमझिम ने गिनती सुनाई। वहीं, सोनम ने वर्णमाला सुनाई। आंगनबाड़ी में भारत के झंडे के बारे में पूछा, सभी बच्चों ने झट से जवाब दे दिया। खुश होकर बच्चों को टॉफी बांटी। रानू विश्वकर्मा, सहायिका सरोज विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान बसंता पटेल मौजूद रहीं।
गांव की महिलाओं संग खिंचवाई फोटो
कंपोजिट विद्यालय अलाउद्दीनपुर में नंद घर में सहयोग करने वाले वेदांत संस्था के सदस्यों से बातचीत कर उनके कार्यों के बारे में जाना। इसके बाद शिक्षिकाओं से बात की। स्मृति ईरानी संग फोटो खिंचवाने के लिए महिलाओं की होड़ लग गई। उन्होंने रुककर सभी के साथ फोटो खिंचवाई।
एनएनएम की थपथपाई पीठ
कोरौता स्थित वेलनेस सेंटर में उपचार के लिए आई महिलाओं से सुविधाओं को लेकर बात की। एएनएम रजत द्विवेदी से पूछा कि अब तक कितनी महिलाओं का प्रसव हुआ है। रजत ने बताया कि हर साल 200 महिलाओं का प्रसव कराया जाता है। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने रजत को गले गला लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी वर्कर संग फोटो खिंचवाई। वहीं, मां के साथ पहुंची तीन साल की सोनम को केंद्रीय मंत्री ने पोलियो ड्रॉप पिलाई। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी, सीडीओ अभिषेक गोयल, बीडीओ रक्षिता सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमित सिंह, ़डॉ. राहुल सिंह और एके मौर्या मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें