Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

JOSAA Counselling NIT Cut Off , Rank : जानें पिछले साल की BTech मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स की कटऑफ



 JOSAA Counselling NIT Cut Off , Rank : जानें पिछले साल की BTech मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स की कटऑफ

JoSAA Counselling 2022: जॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) 12 सितंबर को जेईई काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर जेईई काउंसलिंग और अपने पसंदीदा बीटेक कोर्स के लिए  रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। 

जो उम्मीदवार मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह एनआईटी के कटऑफ स्कोर के आधार पर अपनी चॉइस भर सकते हैं। एनआईटी में एडमिशन के लिए जोसा काउंसलिंग ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक कट ऑफ स्कोर के आधार पर की जाएगी। 

पिछले साल बीटेक इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया  छह राउंड में चली थी। जोसा काउंसलिंग 2021 में बीटेक मैकेनिकल कोर्स के लिए एनआईटी तिरुचिरापल्ली की ओपनिंग रैंक (ओपन कैटेगरी) 3741 और क्लोजिंग रैंग 13216 थी। जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए इस इंस्टीट्यूट की ओपनिंग रैंक 19030 और क्लोजिंग रैंक 25689 थी। उम्मीदवार काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने से पहले टॉप एनआईटी संस्थानों की मैकेनिकल इंजीनियर कोर्स की रैंक चेक कर सकते हैं जिस पर पिछले साल एडमिशन बंद किए गए थे।  

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एनआईटी कट-ऑफ स्कोर ( NIT Cut Off Scores For BTech Mechanical Engineering )


संस्थान का नाम- एनआईटी तिरुचिरापल्ली

ओपनिंग रैंक- 3,741

क्लोजिंग रैंक - 13,216

महिलाओं के लिए ओपनिंग रैंक- 19,030

महिलाओं के लिए क्लोजिंग रैंक- 25,689


संस्थान का नाम- एनआईटी कर्नाटक, सुरथकल

ओपनिंग रैंक- 6,359

क्लोजिंग रैंक -  11,930

महिलाओं के लिए ओपनिंग रैंक- 14,095

महिलाओं के लिए क्लोजिंग रैंक- 18,637


संस्थान का नाम- एनआईटी राउरकेला

ओपनिंग रैंक- 13,826

क्लोजिंग रैंक - 19,732

महिलाओं के लिए ओपनिंग रैंक- 28,874

महिलाओं के लिए क्लोजिंग रैंक-34,291


संस्थान का नाम- एनआईटी वारंगल

ओपनिंग रैंक- 9,452

क्लोजिंग रैंक - 14,304

महिलाओं के लिए ओपनिंग रैंक- 16,656

महिलाओं के लिए क्लोजिंग रैंक- 23,846


संस्थान का नाम- एनआईटी कालीकट

ओपनिंग रैंक- 13,286

क्लोजिंग रैंक - 24,763

महिलाओं के लिए ओपनिंग रैंक- 21,770

महिलाओं के लिए क्लोजिंग रैंक- 27364


संस्थान का नाम- विश्वेश्वरैया एनआईटी (वीएनआईटी) नागपुर

ओपनिंग रैंक- 12,289

क्लोजिंग रैंक - 17,309

महिलाओं के लिए ओपनिंग रैंक- 22,819

महिलाओं के लिए क्लोजिंग रैंक- 27,419


संस्थान का नाम- एनआईटी दुर्गापुर

ओपनिंग रैंक- 16,784

क्लोजिंग रैंक - 23,857

महिलाओं के लिए ओपनिंग रैंक- 26,453

महिलाओं के लिए क्लोजिंग रैंक- 30,315


संस्थान का नाम- एनआईटी सिलचर

ओपनिंग रैंक- 26,293 

क्लोजिंग रैंक - 59,282

महिलाओं के लिए ओपनिंग रैंक- 47,300

महिलाओं के लिए क्लोजिंग रैंक- 61,212


संस्थान का नाम- मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) जयपुर

ओपनिंग रैंक- 12,673

क्लोजिंग रैंक - 16,464

महिलाओं के लिए ओपनिंग रैंक- 24,768

महिलाओं के लिए क्लोजिंग रैंक- 26,712


संस्थान का नाम- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) इलाहाबाद

ओपनिंग रैंक- 10,391

क्लोजिंग रैंक - 15,067

महिलाओं के लिए ओपनिंग रैंक- 21,644

महिलाओं के लिए क्लोजिंग रैंक- 26,259



JoSAAJosaa CounsellingNIT

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें