Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

MPPEB Recruitment 2022 : मध्यप्रदेश में समूह-2 उपसमूह-3 से 345 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य पदों पर वैकेंसी, 21 नवंबर से करें आवेदन

 


MPPEB Recruitment 2022 : मध्यप्रदेश में समूह-2 उपसमूह-3 से 345 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य पदों पर वैकेंसी, 21 नवंबर से करें आवेदन

MPPEB Recruitment Exam: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने राज्य में  समूह-2 उपसमूह-3 से 345 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है। एमपीपीईबी की इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 21 नवंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एमपीपीईबी की इस भर्ती को का विज्ञापन और नियमपुस्तिका भी प्रकाशित की जा चुकी है जिसे यहां आगे देख सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिश शुरू होने से पहले आवेदन के नियमों, योग्यता व जरूरी दस्तावेजों के बारे में पहले से ही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एमपीपीईबी की इस भर्ती परीक्षा 2022 के जरिए कुल 345 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है जिसमें सीधी भर्ती के लिए 333 पद, संविदा के लिए 01 पद और बैकलॉग भर्ती के लिए 10 पदों की रिक्तिय ां हैं। आगे देखिए आवेदन प्रकिया व आवेदन संबंधी अन्य शर्तें-



एमपीपीईबी भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां :

ऑनलाइन ऑवेदन शुरू होने की तिथि - 21 नवंबर 2022

आवेदन की अंतिम तिथि - 05 दिसंबर 2022

आवेदन में संधोधन की तथि - 21 नवंबर से 10 दिसंबर 2022 तक।

लिखित परीक्षा की तिथि - 10 फरवरी 2022 से शुरू


रिक्तियों की ब्योरा -

सीधी भर्ती - 333 पद

बैकलॉग भर्ती - 10 पद

संविदा भर्ती - 01 पद

कुल वैकेंसी - 345


आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष।

परीक्षा शहर : भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, उज्जैन, नीमच, सागर, सीधी।

परीक्षा शुल्क - अनारक्षित वर्ग के लिए 500 रुपए। एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए 250 रुपए। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल शुल्क भी देना होगा। बैकलॉग पदों के लिए कोई  आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया भरने  के लिए निर्देश - परीक्षा की विस्तृत नियमपुस्तिका मंडल की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है जिसमें आवेदन प्रक्रिश विस्तृत जानकारी देखी जा सकती है। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी इसे देख/डाउनलोड कर सकते  हैं।

MPPEB Recruitment 2022 Notification

नियमपुस्तिका

परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश:

अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है।

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को अपना मूल पहचान पत्र लाना अनिवार्य  होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें