Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 9 मार्च 2024

डोनेट टू ए स्कूल: फरवरी माह में सरकारी स्कूलों को मिला 1.38 करोड़ रु. का दान

 डोनेट टू ए स्कूल: फरवरी माह में सरकारी स्कूलों को मिला 1.38 करोड़ रु. का दान


श्रीगंगानगर. राजस्थान के डोनेट टू ए स्कूल के माध्यम से हर माह भामाशाहों से सरकारी स्कूलों को लाखों रुपए का दान मिल रहा है। शिक्षा विभाग के ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से फरवरी माह में राजस्थान के स्कूलों को 1 करोड़ 38 लाख 60 हजार 450 रुपए का दान मिला है। दान के मामले में राज्य में सबसे आगे चूरु जिला है। चूरू जिले को फरवरी माह में 18 लाख रुपए मिले हैं जबकि श्रीगंगानगर जिले की स्कूलों को एक लाख 1172 रुपए का दान मिला है।

बीते माह हुए 16,303 ट्रांजेक्शन

फरवरी माह में पूरे राजस्थान में 16303 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुए हैं। इसमें से राजस्थान के सरकारी स्कूलों को 1 करोड़ 38 लाख 60 हजार 450 रुपए की राशि दान में मिली है। इसकी जिलेवार रैंकिंग भी जारी की गई है। पहले स्थान पर चूरू, दूसरे स्थान पर सवाई माधोपुर और तीसरे स्थान पर झुंझुनूं जिला है।

यह है डोनेट टू ए स्कूल योजना

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार ज्ञान संकल्प पोर्टल में डोनेट टू ए स्कूल योजना के माध्यम से दानदाता देश में कहीं से भी स्कूल की सुविधाओं के विकास के लिए दान दे सकते हैं। इसकी शुरुआत 6 अगस्त 2017 को की गई थी। इस योजना में दान करने वालों को टैक्स में भी छूट मिलती है। अगर भामाशाह या दानदाता राशि के स्थान पर स्कूलों में विकास कार्य कराना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी इस योजना में मिलती है।

ज्ञान संकल्प पोर्टल पर डोनेट टू ए स्कूल योजना के माध्यम से स्कूलों में दानदाताओं को प्रेरित कर दान लिया जा रहा है। इस बार फरवरी माह में जिले में करीब एक लाख रुपए का ही दान मिला है।-पन्ना लाल कड़ेला, सीडीइओ,श्रीगंगानगर।

टॉप-10 में केवल हनुमानगढ़ जिला
बीकानेर संभाग की बात करें तो टॉप 10 जिलों में केवल हनुमानगढ़ जिला सातवें स्थान पर रहा है जबकि श्रीगंगानगर जिला 29 वें स्थान रहा है। संभाग मुख्यालय बीकानेर 26 वें स्थान पर रहा है। प्रदेश में सबसे कम दान सिरोही जिले को मात्र 13 हजार 809 रुपए ही मिला है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें