General Knowledge Quiz: इस लोकसभा चुनाव में कितनी इंक का होगा इस्तेमाल?
General Knowledge Quiz: भारत में इस साल 18वां लोकसभा चुनाव होना है. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 17 जून 2024 को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग ने अभी तक 18वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है. हालांकि, चुनाव अप्रैल व मई के महीने में होने की उम्मीद है. वहीं, अगर आपने इससे पहले कभी वोट दिया हो, तो आप जानते होंगे कि वोट देने के बाद वोटर के हाथ में एक इंक लगाई जाती है, जिसका निशान कई दिनों तक नहीं छूटता है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आखिर यह इंक कहां और किस चीज से बनाई जाती है? पूरे देशभर में कितनी इंक का इस्तेमाल किया जाता है? इसी तरह के कई अहम सवाल हमने अपनी इस क्विज में पूछे हैं, जिसका जवाब आप यहां दे सकते हैं.
सवाल 1 - भारत में पहली बार कब चुनाव के दौरान इंडेलिबल इंक का इस्तेमाल किया गया था?
जवाब 1 - भारत में पहली बार चुनाव के दौरान इंडेलिबल इंक का इस्तेमाल 1962 में किया गया था.
सवाल 2 - चुनाव में इस्तेमाल होने वाली इंडेलिबल इंक भारत में कहां बनाई जाती है?
जवाब 2 - चुनाव में इस्तेमाल होने वाली इंडेलिबल इंक भारत के कर्नाटक राज्य के मैसूर शहर में मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड (MPVL) द्वारा बनाई जाती है.
सवाल 3 - इंडेलिबल इंक किन चीजों से मिलकर बनती है?
जवाब 3 - इंडेलिबल इंक सिल्वर नाइट्रेट, सोडियम क्लोराइड, पोटेशियम डाइक्रोमेट, और पानी जैसे रसायनों को मिलाकर बनाई जाती है.
सवाल 4 - चुनाव के दौरान वोटर के हाथ पर यह इंक क्यों लगाई जाती है?
जवाब 4 - यह इंक वोट डालने वाले व्यक्ति की उंगली पर इसलिए लगाई जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह व्यक्ति एक से अधिक बार वोट ना डाले.
सवाल 5 - इस साल होने वाले 18वें लोकसभा चुनाव में कितनी इंक का इस्तेमाल होगा?
इस साल होने वाले 18वें लोकसभा चुनाव में इंडेलिबल इंक की 26 लाख शीशियों का इस्तेमाल किया जाएगा और एक शीशी 10 मिलीलीटर की होगी, जिसका उपयोग लगभग 700 लोगों की उंगलियों पर निशान लगाने के लिए किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें