
शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री से कई विषयों पर की चर्चा
धौलपुर. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रांत कार्यालय पर शुक्रवार को शिक्षा मंत्री साथ प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की। प्रदेश अध्यक्ष ने विभाग में कॉउंसलिंग पद्दति को युक्ति युक्त बनाने के साथ 72 घण्टे पूर्व रिक्त पद दर्शाने माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न, अवकाश के दिन कार्य करने पर क्षतिपूर्ति अवकाश की मांग की। महामंत्री महेंद्र लखारा ने आरजीएचएस नियम संशोधन के साथ ही विभाग में लंबित समस्त संवर्गो की डीपीसी कर रिक्त पदों को अविलंब भरने, शिक्षक प्रशिक्षण का पंचांग जारी करने, टीएसपी से नॉन टीएसपी में शारिरिक शिक्षक, पंचायत शिक्षक को नियमित करने, वरिष्ठ अध्यापक, पुस्तकालयाध्यक्ष के समायोजन की मांग रखी। उपाध्यक्ष डॉ. अरूणा शर्मा ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करने की जटिलताओं को दूर कर अन्य विकल्प की बात रखते हुए नवीन क्रमोन्नत उमावि में पद स्वीकृत करने एवं नवगठित जिलों में विकल्प के आधार पर जिला परिवर्तन पर वरिष्ठता विलोपित न करने का आग्रह किया। शिक्षा मंत्री ने शैक्षिक भृमण करवाने की बात कही। स्थान्तरण लोकसभा चुनावों के बाद करने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें