उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा अगस्त के प्रथम सप्ताह से शुरू होगी। इसके लिए विवि प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दिया है। उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में प्रदेश के लगभग 60 हजार विद्यार्थी अध्यनरत हैं। कोविड-19 के फैलाव के कारण परीक्षा बाधित हो गई थी। विवि प्रशासन ने इसके लिए अगस्त के पहले सप्ताह में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। विवि की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा है कि परीक्षा पूरे कोविड प्रोटोकाल के तहत कराई जाएगी और परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।
कुलपति ने बताया कि एक विषय के सभी प्रश्नपत्रों को एक पेपर में समाहित किया जाएगा। सभी प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय आधार पर होंगे। परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट मुहैया कराई जाएगी और प्रमाण पत्र व डिप्लोमा कार्यक्रमों की परीक्षा के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। बताया कि पीजी डिप्लोमा और डिग्री कार्यक्रम की परीक्षा का समय डेढ़ घंटा निर्धारित किया जाएगा। नामांकित कार्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष के छात्रों की ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
केडीसी में 15 जून से जमा होगा अधिन्यास: बस्ती। शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती स्थित अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. शिवेंद्र मोहन पांडेय ने बताया कि सभी अध्ययनरत छात्र अधिन्यास पूरा करके 15 जून से जमा करना शुरू कर दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें