AIBE Exam 2021 : 24 अक्टूबर को होगा अगला ऑल इंडिया बार एग्जाम
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा है कि अगला ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) 24 अक्टूबर 2021 को होगा। बीसीआई ने एआईबीई के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि आगे बढ़ाकर 15 सितंबर, 2021 तक कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार बार काउंसिल ऑफ इंडिया की अखिल भारतीय बार परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2021 है और ऑनलाइन फॉर्म पूरी तरह भरकर सब्मिट करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर, 2021 है। एआईबीई परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 04 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। एआईबीई लॉ ग्रेजुएट्स के लिए एक राष्ट्रीय स्तरीय सर्टिफिकेशन एग्जाम है। प्रैक्टिस करने का सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए यह परीक्षा दी जाती है। इससे लॉ ग्रेजुएट्स को लॉ में प्रैक्टिस करने की इजाजत मिलती है। लॉ फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी यह परीक्षा दे सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें