Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 29 अगस्त 2021

बेसिक शिक्षा मंत्री: नई शिक्षा नीति के लिए शिक्षक व अफसर रहें तैयार



बेसिक शिक्षा मंत्री: नई शिक्षा नीति के लिए शिक्षक व अफसर रहें तैयार

राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट), समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश की ओर से पांच से 27 जुलाई तक नवनियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। समापन कार्यक्रम राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी मौजूद रहे। डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी है। प्रशिक्षण के उपरान्त उसमे व्यवहारगत परिवर्तन स्पष्ट रूप से दिखायी देना चाहिए। लर्निंग बाई डयूनिंग के सिद्धांत का अनुपालन करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि अध्यापाक राष्ट्र निर्माणकर्ता होता है वह हमारी भावी पीढ़ी को सजाता व सवांरता है। खण्ड शिक्षा अधिकारियों की भूमिका शिक्षक ओर शैक्षिक प्रशासनकर्ता के मध्य ब्रिज के रूप में है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के लिए हमारे अधिकारियों को तैयार रहना चाहिए। जिससे हम वैश्विक चुनौतियों का सामना कर सकें और अपनी भावी पीढ़ी का निर्माण आवश्यकतानुसार कर सकें। सीमैट की निदेशिका डा. सुत्ता सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य नवनियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उनके प्रशासकीय, प्रबंधकीय, वित्तीय दायित्तवों, विभागीय नियमों का बोध कराना था। प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप, सचिव बेसिक शिक्षा अनामिका सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें