DMER Haryana Recruitment: हरियाणा में सीनियर रेजिडेंट डेमोंस्ट्रेटर के 473 पदों पर भर्ती
डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हरियाणा (डीएमईआर) ने सीनियर रेजिडेंट / डेमोंस्ट्रेटर के 473 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। 382 पद सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के हैं और 91 सीनियर रेजिडेंट के। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त है।
आवेदन फीस
अनारक्षित वर्ग - 1000 रुपये
आरक्षित वर्ग - 250 रुपये (सिर्फ हरियाणा वालों के लिए)
योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस। संबंधित फील्ड में MD/MS/DNB। अगर MD/MS नहीं है तो या तो स्पेशिलिटी का डिप्लोमा हो। या फिर पीजी स्टूडेंट के तौर पर तीन साल की ट्रेनिंग हो।
आयु सीमा- 22 वर्ष से 40 वर्ष। आयु की गणना 12 अगस्त 2021 से होगी।
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन 12 अगस्त तक इस पते पहुंच जाना चाहिए - Deputy Registrar, Rectt. &Estt. Branch, Pt. B.D. Sharma UHS, Rohtak.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें