Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

RRC Exam : ग्रुप सी के 329 पदों के लिए रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ की परीक्षा 1370 अभ्यर्थियों ने दी, 609 गैरहाजिर



 RRC Exam : ग्रुप सी के 329 पदों के लिए रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ की परीक्षा 1370 अभ्यर्थियों ने दी, 609 गैरहाजिर
 

रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी ) द्वारा आयोजित रेलवे में प्रमोशन के लिए परीक्षा बुधवार को तीन पालियों में प्रयागराज समेत 11 शहरों में 58 केंद्रों पर हुई। पहले दिन 1979 में से 1370 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। 609 आवेदनकर्ता गैरहाजिर रहे।


रेलवे की विभागीय परीक्षा जनरल डिपार्टमेंट कंप्टेटिव एग्जाम (जीडीसीई) से 339 रिक्त पदों पर प्रमोशन किया जाना है। बुधवार को प्रयागराज समेत वाराणसी, आगरा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, ग्वालियर, मथुरा, कानपुर व झांसी में परीक्षा (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) हुई। आरआरसी के चेयरमैन अतुल कुमार मिश्रा के मुताबिक, पहली शिफ्ट में 447 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस पाली में 214 लोग अनुपस्थित रहे। दूसरी शिफ्ट में 782 लोग परीक्षा में शामिल हुए और 285 गैरहाजिर रहे। 

तीसरी शिफ्ट में 141 ने परीक्षा दी और 110 लोगों ने परीक्षा छोड़ दी। यह परीक्षा पांच व छह अगस्त को भी होगी। इलेक्ट्रानिक डिवाइस का इस्तेमाल न हो सके, इसके मद्​देनजर परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की निगरानी आरआरसी कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से की जाती रही। पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से सभी जिलो में परीक्षा संपन्न हुई। कोविड नियमों का अनुपालन कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें