UGC SWAYAM Exam 2021: स्वयं परीक्षा को लेकर सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को यूजीसी ने लिखा पत्र
UGC SWAYAM Exam 2021: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विभिन्न गैर तकनीकी यूजी/पीजी कोर्सों के लिए होने वाली स्वयं परीक्षा (SWAYAM Exam) को लेकर यूजीसी ने अहम नोटिस जारी किया है।यूजीसी ने आज सभी विश्वविद्यालयों के वाइस-चांसलरों और सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों को पत्र लिखकर कहा है
कि सभी छात्र/कार्यरत प्रोफेशनल्स/लाइफ लॉन्ग लर्नर जिन लोगों ने विभिन्न गैर तकनीकी यूजी/पीजी कोर्सों के लिए स्वयं प्लेटफॉर्म (www.swayam.gov.in) पर जनवरी-अप्रैल 2021 सेमेस्ट के लिए नामांकन कराया है, उन सभी से आग्रह है कि स्वयं परीक्षा के लिए https://examform.swayam.gov.in/ पर अपना रजिस्ट्रे्शन करा लें।
स्वयं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तिथि 12 अगस्त 2021 है। सभी लोग अपने एक ही तारीख और समय पर एक से अधिक कोर्स की परीक्षा न चुनें और सावधानी के साथ अपना परीक्षा फॉर्म भरें। स्वयं परीक्षाओं (SWAYAM Exams) का आयोजन 28 और 29 अगस्त को किया जाएगा। ये परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (https://www.nta.ac.in/) की ओर से देशभर के संबंधित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें