UPSSSC : आबकारी सिपाही पीईटी का रिजल्ट जारी, इंटरव्यू के लिए 2266 का चयन, देखें कटऑफ
UPSSSC Excise Constable PET 2021 result : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) ने आबकारी सिपाही भर्ती 2016 के शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) व शारीरिक मापदंड परीक्षा (पीएसटी) चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है। अगले चरण इंटरव्यू के लिए 2266 का चयन किया गया है। परीक्षार्थी रिजल्ट upsssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आयोग ने लिखित परीक्षा के आधार पर 4902 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) व शारीरिक मापदंड परीक्षा (पीएसटी) के योग्य घोषित किया था। इनमें से इंटरव्यू के लिए 2266 का चयन किया गया है। चयनित उम्मीदवारों में 615 अनारक्षित वर्ग से हैं। 215 एससी, 13 एसटी और 1423 ओबीसी वर्ग के हैं।
यहां देखें कटऑफ
ये भर्ती परीक्षा आबकारी सिपाही के कुल 405 पदों को भरने के लिए हो रही है। इंटरव्यू राउंड 5 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा। इंटरव्यू का विस्तृत शेड्यूल और एडमिट कार्ड की डिटेल बाद में आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें